|
सबसे ऊँचा सड़क पुल तैयार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण फ़्रांस में दुनिया का सबसे ऊँचा सड़क पुल बनकर तैयार हो गया है. फ़्रांस के राष्ट्रपति ज्यॉक शिराक इसका उद्धाटन करने वाले हैं. इसके बाद इस सप्ताह के अंत तक इसे यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. टार्न नदी पर बना मिलो पुल ढाई किलोमीटर लंबा है और इसकी कुल ऊँचाई 270 मीटर यानी 885 फुट है. इस पुल का सबसे ऊँचा खंभा 340 मीटर से कुछ अधिक (1,115 फुट) है. यह पुल एफ़िल टॉवर से ऊँचा है. एफ़िल टॉवर 340 मीटर ऊँचा है. बड़ी परियोजना इस पुल को उसी आइफ़ैज कंपनी ने तैयार किया है जिसने एफ़िल टॉवर तैयार किया था. परियोजना के लिए कंपनी ने 52 करोड़ 40 लाख डॉलर खर्च किए हैं और इसके बदले में वह अगले 75 साल तक टोल टैक्स वसूल करेगी. कॉनकॉर्ड विमान और चैनल पर बने टनल की तरह यह परियोजना भी फ़्रांस और ब्रिटेन दोनों देशों के सहयोग से पूरी हुई है. इसमें 36 हज़ार टन लोहा लगा है और इसके निर्माण में तीन साल लगे. इस परियोजना के वास्तुविद नॉर्मन फॉस्टर हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||