|
दुनिया का सबसे ऊँचा सड़क पुल तैयार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण फ़्रांस में दुनिया का सबसे ऊँचा सड़क पुल बनकर तैयार हो गया है. टार्न नदी पर बना मिलो पुल ढाई किलोमीटर लंबा है और इसकी कुल ऊँचाई 270 मीटर यानी 885 फुट है. इस पुल का सबसे ऊँचा खंभा 340 मीटर से कुछ अधिक (1,115 फुट) है. संभावना है कि इस साल के अंत तक इस पुल को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. इस पुल से पेरिस और भूमध्य स्थल के बीच संपर्क स्थापित हो जाएगा. जब इस पुल के सारे खंभे खड़े हो जाएँगे और उस पर तार बाँध दिए जाएँगे तो यह पुल एफ़िल टॉवर से ऊँचा हो जाएगा. एफ़िल टॉवर 340 मीटर ऊँचा है. बड़ी परियोजना समाचार एजेंसियों के अनुसार शुक्रवार को दोपहर इस पुल का आख़िरी हिस्सा बनकर तैयार हुआ. इस पुल को उसी आइफ़ैज कंपनी ने तैयार किया है जिसने एफ़िल टॉवर तैयार किया था. योजना थी कि यह परियोजना तीन साल में पूरी कर ली जाएगी लेकिन ख़राब मौसम की वजह से इसमें छह महीने का विलंब होने के आसार हैं. इसके निर्माण में 30 करोड़ डॉलर का खर्च आया है और इस टोल पुल से इसकी वसूली 75 सालों में होने का अनुमान है. कॉनकॉर्ड विमान और चैनल पर बने टनल की तरह यह परियोजना भी फ़्रांस और ब्रिटेन दोनों देशों के सहयोग से पूरी हो रही है. इस परियोजना के वास्तुविद नॉर्मन फॉस्टर हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||