BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 17 अक्तूबर, 2007 को 15:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'संतुलित और सफल नतीजा चाहते हैं'
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने ब्राज़ील और दक्षिण अफ़्रीका के नेताओं से मुलाकात की
भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ़्रीका के नेताओं ने कहा है कि वे विश्व व्यापार संगठन की वार्ता के तहत दोहा राउंड की बातचीत के सफल नतीजे के लिए मिलजुल कर काम करेंगे.

उन्होंने यह सहमति इबसा सम्मेलन (इंडिया-ब्राज़ील-साउथ अफ़्रीका) दक्षिण अफ़्रीका में कही.

सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा और दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति थाबो एम्बेकी ने हिस्सा लिया.

सम्मेलन के अंतिम सत्र में भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा,"हमने दोहा राउंड को लेकर सकारात्मक बातचीत की. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने ये अहम मुद्दा है, तीनों देशों का काफ़ी कुछ दाव पर लगा है. बातचीत के सफल नतीजे की ओर हम वचनबद्ध हैं."

मनमोहन सिंह ने कहा कि इबसा बातचीत अब उस दौर में पहुँच गई है जहाँ तीनों देशों के तालमेल से ठोस नतीजे सामने आएँगे.

दोहा दौर

सम्मेलन के शुरुआती सत्र में ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा ने कहा कि दोहा दौर की बातचीत सिर्फ़ कुछ विकसित देशों का एजेंडा नहीं हो सकता.

उन्होंने विश्वास जताया कि निष्पक्ष नतीजे पर पहुँचना ज़रूरी ही नहीं मुमकिन भी है.

दोहा दौर की बातचीत छह साल पहले क़तर में शुरू हुई थी लेकिन कृषि सब्सिडी और बाज़ार खोलने के मुद्दों को लेकर विकसित और विकासशील देशों में सहमति नहीं हो पाई है.

दोहा दौर के अलावा तीनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र में सुधरों के विषय पर भी बात की.

भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ़्रीका तीनों ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य बनना चाहते हैं.

इस बारे में दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति एम्बेकी ने कहा कि सुधारों के मुद्दे के लेकर तीनों देश एकमत हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
नाइजीरिया के अहम दौरे पर मनमोहन
14 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>