|
फ़तह के साथ बातचीत को तैयार हमास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी संगठन हमास ने अपने विरोधी गुट फ़तह के साथ बातचीत करने की सहमति जाहिर की है और कहा है कि वो गज़ा से अपना नियंत्रण हटा सकता है. ग़ज़ा में हमास के प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वो जल्दी ही फ़तह के साथ बातचीत कर सकेंगे. ये पहली बार है जब हमास ने साफ शब्दों में कहा है कि ग़ज़ा पर उनका नियंत्रण अस्थायी है. उल्लेखनीय है कि जून महीने में हमास ने गज़ा का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था और फ़तह के प्रतिनिधियों को वहां से हटा दिया था. हमास की वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार हमास के नेतृत्व वाली सरकार के प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया ने इस संबंध में बयान दिया है. हानिया ने उम्मीद जताई है कि वो जल्दी ही किसी अरब देश की राजधानी में फ़तह के साथ बातचीत कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि कुछ अरब देश फ़तह और हमास के बीच सुलह कराने की कोशिशें कर रहे हैं. फ़लस्तीनी सत्ता संघर्ष में हमास और फ़तह एक दूसरे के कट्टर विरोधी रहे हैं और इस साल जून में यह विरोध खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया था. एक हफ्ते के भीषण संघर्ष के बाद हमास ने ग़ज़ा पर अपना नियंत्रण कर लिया और फ़तह को रामल्ला में शरण लेनी पड़ी थी. फ़तह के नेता और फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने पश्चिमी तट में अलग सरकार के गठन की घोषणा भी कर दी थी. बुधवार की रात हानिया के इस बयान के बाद फ़लस्तीनी राष्ट्रपति और फ़तह के नेता महमूद अब्बास ने कहा है कि हमास के साथ तब तक बातचीत नहीं की जा सकती जब तक वो गज़ा से अपना नियंत्रण हटा नहीं लेता. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा में फ़तह के शीर्ष सैनिक कमांडर बंदी15 जून, 2007 | पहला पन्ना 'बिना हमास वाली सरकार को सहायता'16 जून, 2007 | पहला पन्ना 'बगैर हमास वाली सरकार का स्वागत'17 जून, 2007 | पहला पन्ना नई फ़लस्तीनी सरकार ने शपथ ली17 जून, 2007 | पहला पन्ना जॉन्स्टन की रिहाई के लिए अल्टीमेटम18 जून, 2007 | पहला पन्ना अमरीका आर्थिक मदद शुरु करेगा18 जून, 2007 | पहला पन्ना हमास से कोई बातचीत नहीं: अब्बास20 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||