|
'बिना हमास वाली सरकार को सहायता' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने कहा है कि अगर फ़लस्तीन प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास हमास के बिना नई सरकार का गठन करते हैं, तो वह पिछले 15 महीने से लगा आर्थिक प्रतिबंध हटा लेगा. येरुशलम में अमरीकी वाणिज्य दूत जैकब वालेस ने कहा कि नई सरकार के साथ फिर से रिश्ते जोड़ने में कोई रुकावट नहीं होगी और नई सरकार को अमरीका का पूरा समर्थन मिलेगा. ग़ज़ा में चले कई दिनों के संघर्ष के मद्देनज़र महमूद अब्बास ने हमास के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय एकता सरकार को बर्ख़ास्त कर दिया था. उन्होंने सलाम फ़य्याद को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. हमास ने महमूद अब्बास के इस क़दम को ग़ैर क़ानूनी कहा है. लेकिन मध्य पूर्व शांति में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे अमरीका, रूस, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने हमास सरकार को बर्ख़ास्त करने के फ़ैसले को सही ठहराया है. पश्चिमी तट में संघर्ष हमास की सरकार के गठन के बाद अमरीका ने फ़लस्तीनी प्रशासन को आर्थिक सहायता देने पर रोक लगा दी थी. अमरीका और इसराइल हमास को आतंकवादी संगठन कहते हैं.
दूसरी ओर ग़ज़ा पर हमास के नियंत्रण के बाद पश्चिमी तट में नियंत्रण को लेकर हमास और फ़तह के बीच संघर्ष छिड़ गया है. सैकड़ों फ़लस्तीनी ग़ज़ा छोड़कर भाग रहे हैं. दूसरी ओर पश्चिमी तट में संघर्ष के दौरान फ़तह के बंदूकधारियों ने फ़लस्तीनी संसद की इमारत पर धावा बोल दिया. फ़तह के बंदूकधारियों ने हमास प्रशासन से जुड़ी अन्य इमारतों पर भी हमला किया. शिक्षा मंत्रालय की इमारत में काफ़ी तोड़फोड़ की गई. जबकि नबलुस में एक परिषद कार्यालय को निशाना बनाया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें हमास ने अब्बास से सुलह की पहल की15 जून, 2007 | पहला पन्ना ग़ज़ा में फ़तह के शीर्ष सैनिक कमांडर बंदी15 जून, 2007 | पहला पन्ना गज़ा पट्टी पर हमास का नियंत्रण14 जून, 2007 | पहला पन्ना अब्बास ने हमास की सरकार बर्ख़ास्त की 14 जून, 2007 | पहला पन्ना ग़ज़ा में इसराइल के ताज़ा हमले26 मई, 2007 | पहला पन्ना मध्य पूर्व में 'संघर्ष विराम समाप्त'24 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना हमास और फ़तह में फिर गोलीबारी30 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना गज़ा में बढ़ा गुटीय संघर्ष, 11 की मौत 26 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||