BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 जून, 2007 को 12:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हमास ने अब्बास से सुलह की पहल की
सलाम फ़य्याद
नए प्रधानमंत्री विश्व बैंक में काम कर चुके हैं
गज़ा पर नियंत्रण करने के बाद हमास के नेता ख़ालिद मशाल ने सुलह की पहल की है.

उन्होंने फ़लस्तीनियों के हित में अपने प्रतिद्वंद्वी फ़तह गुट के नेता और फ़लस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास के साथ मिल कर काम करने की इच्छा जताई है.

मशाल का कहना है कि हमास गज़ा पर क़ब्ज़ा करना नहीं चाहता था लेकिन वहाँ असुरक्षा की स्थिति को देखते हुए कोई और विकल्प भी नहीं था.

हमास और फ़तह को राष्ट्रीय एकता की सरकार में शामिल होना था लेकिन पिछले हफ़्ते से ही दोनों गुटों के बीच भीषण हिंसक झड़पें शुरू हो गईं जिनमें सौ से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

नया प्रधानमंत्री

महमूद अब्बास ने अपने वित्त मंत्री सलाम फ़य्याद को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. गुरुवार को अब्बास ने हमास के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय एकता की सरकार को भंग कर दिया था.

अब्बास ने सलाम फ़य्याद से आपातकालीन सरकार बनाने को कहा है. यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा ने महमूद अब्बास को नेता मानते हुए उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है.

ग़ज़ा पर अब हमास का नियंत्रण है

दूसरी ओर हमास के प्रधानमंत्री इस्माइल हानिया पहले ही आपातकाल की घोषणा और राष्ट्रीय एकता सरकार को भंग करने की महमूद अब्बास की घोषणा को ठुकरा चुके हैं. हमास का कहा है कि अंतरिम प्रशासन ग़ैर क़ानूनी है और उनका संगठन इस नियुक्ति को नहीं मानता.

उधर ग़ज़ा पर नियंत्रण के बाद फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास ने कहा है कि उसने फ़तह के शीर्ष सैनिक कमांडरों को रिहा कर दिया है. ग़ज़ा में नियंत्रण के दौरान हमास ने फ़तह के कई शीर्ष सैनिक कमांडरों को बंदी बना लिया था.

ग़ज़ा में नियंत्रण के लिए हमास और फ़तह में पिछले कई दिनों से भीषण लड़ाई चल रही थी. इस लड़ाई में सौ से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. ग़ज़ा पर हमास के नियंत्रण के बाद फ़तह के कई अधिकारी भाग कर मिस्र चले गए हैं.

छवि

महमूद अब्बास के प्रेस सलाहकार ने घोषणा की है कि सलाम फ़य्याद को चुनाव होने तक सरकार चलाने के लिए कहा गया है. सलाम फ़य्याद गुरुवार तक राष्ट्रीय एकता सरकार में वित्त मंत्री थे.

विश्व बैंक के पूर्व कार्यकारी अधिकारी रह चुके सलाम फ़य्याद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने जाते हैं और उनकी छवि भी साफ़-सुथरी है. वे किसी फ़लस्तीनी गुट से भी नहीं जुड़े हुए हैं.

हाल के महीनों में कई विदेशी सरकारों ने हमास को दरकिनार कर आर्थिक सहायता के मुद्दे पर सीधे उनसे ही बातचीत की थी.

दूसरी ओर ग़ज़ा पर हमास के नियंत्रण की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हो रही है. ग़ज़ा में फ़िलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. हमास ने बंदी बनाए फ़तह के कई शीर्ष सैनिक कमांडरों को रिहा करने की घोषणा की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
हमास और फ़तह में फिर गोलीबारी
30 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>