|
कैमरे के आतंक से चिंतित प्रिंस विलियम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार तड़के प्रिंस विलियम और उनकी मित्र केट मिडल्टन की फ़ोटो खींचने की 'पापारात्सी' फ़ोटोग्राफ़रों की कोशिश पर प्रिंस विलियम ख़ासे चिंतित हैं. ये मामला ब्रिटेन के प्रेस कंप्लेंट्स कमीशन में पहुँच गया है. पश्चिमी देशों में 'पापारात्सी' उन फ़ोटोग्राफ़रों का कहा जाता है जो चर्चित लोगों का पीछा करते हैं और उनकी मर्ज़ी के बगैर फ़ोटो खींचकर अख़बारों और पत्रिकाओं को बेच देते हैं. 'पीछा किया' अप्रैल में थोड़े समय के लिए प्रिंस विलियम और केट मिडल्टन के बीच दूरियाँ पैदा हुई थीं लेकिन अब वे फिर साथ-साथ नज़र आने लगे हैं. प्रिंस विलियम के प्रवक्ता पैडी हार्वरसन ने कहा, "पिछली रात लंदन में 'पापारात्सी' के आक्रामक बर्ताव से प्रिंस विलियम ख़ासे चिंतित हैं." उनका कहना था, "क्लब से बाहर निकलते वक्त प्रिंस विलियम की फ़ोटो खींची जा चुकी थी और इसके बाद उन्हें और उनकी मित्र केट की कार का फ़ोटोग्राफ़रों ने मोटरसाइकिलों पर, अन्य वाहनों के ज़रिए और पैदल पीछा किया." प्रिंस विलियम के प्रवक्ता ने इस समय ऐसी घटना को ‘समझ से परे’ करार दिया है. ईवनिंग स्टैंडर्ड के सहयोगी अख़बार द डेली मेल की योजना भी इस तस्वीर को पहले पन्ने पर छापने की थी लेकिन अब तस्वीरों को न छापने का फ़ैसला किया गया है. ब्रिटेन के एक और अख़बार डेली मिरर ने भी कहा है कि वह इन तस्वीरों को नहीं छापेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रिंस विलियम और केट की प्रेम डोर टूटी14 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस आपत्ति के बावजूद डायना की फ़िल्म05 जून, 2007 | पहला पन्ना डायना को बेटों की भावभीनी श्रद्धांजलि31 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||