|
डायना को बेटों की भावभीनी श्रद्धांजलि | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स डायना की दसवीं बरसी के मौक़े पर लंदन में हुए एक आयोजन में राजकुमार हैरी ने उन्हें दुनिया की सबसे बेहतरीन माँ बताया. उन्होंने अपनी माँ के बारे में कहा, "उन्होंने हमें और इतने सारे लोगों को ख़ुशियाँ दीं". प्रिंसेस डायना के छोटे बेटे हैरी ने कहा कि उनकी माँ की मृत्यु उनके लिए ऐसा आघात था जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता और उसने उनकी और उनके भाई का जीवन ही बदल दिया. हैरी ने कहा, "जब वह जीवित थीं तो हमने उनकी हँसी, जीवन के प्रति उनके प्यार की क़द्र नहीं की. आज हम दोनों भाई उन्हें रोज़ याद करते हैं और उनकी बातें करते हैं". राजकुमार विलियम और हैरी इस आयोजन में पूरी तरह जुटे हुए थे और उन्होंने इसमें हिस्सा लेने आए अपने पिता युवराज चार्ल्स और अपने मामा और डायना के भाई अर्ल स्पेंसर का स्वागत किया. जब महारानी एलिज़ाबेथ अपने पति प्रिंस फ़िलिप के साथ वहाँ पहुँची तो लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया. अन्य मेहमानों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन, पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और जॉन मेजर, लॉर्ड ऐटेनबरा, सर क्लिफ़ रिचर्ड और मारियो टेस्टीनो शामिल थे.
युवराज विलियम ने अपनी माँ की याद में बाइबिल का एक अंश पढ़ कर सुनाया. डायना की बहन लेडी सारा मैक्कवौरडेल ने भी अपनी बहन को श्रद्धांजलि दी. डचेज़ ऑफ़ कॉर्नवेल, युवराज चार्ल्स की पत्नी कैमेला पार्कर बोल्स को भी एक घंटे चलने वाले इस समारोह में आमंत्रित किया गया था लेकिन उन्होंने न आने का फ़ैसला किया. उनका कहना था कि उनकी उपस्थिति मूल उद्देश्य से ध्यान बंटा सकती है. समारोह में डायना के स्टाफ़ के सभी कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है. डायना के क़रीबी मित्र गायक एल्टन जॉन भी बाद में एक गीत गा कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. रेवरेंड पैट्रिक इरविन ने समारोह की शुरुआत इन शब्दों में की, हम यहाँ प्रिंसेस ऑफ़ वेल्स डायना को प्रेम और आभार के साथ याद करने जमा हुए हैं. इसी तरह के समारोह मैनचेस्टर, ब्रिस्टल, ऐबरडीन और कार्डिफ़ में भी आयोजित किए जा रहे हैं. इससे पहले, डायना के साथ कार दुर्घटना में मारे जाने वाले डोडी फ़ायेद के पिता मोहम्मद अल फ़ायेद ने अपने लंदन स्थित स्टोर हैरड्स में बने एक स्मृति स्थल पर फूल चढ़ाए. उसके बाद वहाँ दो मिनट का मौन रखा गया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'डायना का ड्राइवर नशे में ही था'09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'डायना-डोडी की हत्या नहीं की गई'14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना डायना की मौत पर आज सुनवाई08 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना डायना की मौत के कारण जूरी सुनेगी02 मार्च, 2007 | पहला पन्ना आपत्ति के बावजूद डायना की फ़िल्म05 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||