BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 जनवरी, 2007 को 08:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डायना की मौत पर आज सुनवाई
डायना
राजकुमारी डायना की पेरिस में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी
राजकुमारी डायना की मौत के मामले में पूरी तहक़ीक़ात से पहले आज लंदन के उच्च न्यायालय में आरंभिक सुनवाई होगी.

1997 में राजकुमारी डायना और उनके दोस्त डोडी अल-फ़ायद की पेरिस में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.

फ्राँस और ब्रिटेन की पुलिस ने अपनी जाँच पूरी करते हुए कहा था कि उन दोनों की मौत एक दुर्घटना थी.

लेकिन डोडी फ़याद के परिवार वाले ये मानने से इनकार करते रहे हैं कि उनकी मौत सिर्फ एक दुर्घटना थी.

सुनवाई

मामले की तहक़ीक़ात कर रही लेडी बटलर स्लॉस ने अपने निर्णय को बदलते हुए व्यवस्था दी थी कि सुनवाई खुले में की जाए इसलिए आज की सुनवाई में आम लोग भी मौजूद रह सकते हैं.

आज डायना के वक़ील के साथ अन्य कई वक़ीलों की मौजूदगी में कई गंभीर मुद्दों पर बहस होगी जिसमें दो मुद्दे काफ़ी अहम हैं.

एक यह कि राजकुमारी और डोडी अलफ़याद की मौत की तहक़ीक़ात एक साथ हो या अलग-अलग और दूसरा, क्या इस मामले में कोई जूरी भी होनी चाहिए.

सभी लोगों की निगाह डोडी फ़याद के वकीलों पर होगी जो राजकुमारी और डोडी फ़याद की मौत की तहक़ीक़ात एक साथ करवाना चाहते हैं.

क़ानूनी तौर पर राजकुमारी डायना की मौत के मामले में जूरी के सदस्यों में राजपरिवार के लोग होने चाहिए.

ब्रिटिश क़ानून के तहत यदि किसी ब्रिटिश नागरिक की देश में या देश के बाहर अकस्मात या दुर्घटनावश मौत हो जाती है तो मामले की तहक़ीक़ात ज़रूर होती है.

लेडी बटलर फ़्लॉस दलीलें सुनने के बाद या तो ख़ुद फैसला सुनाएँगी या वो जूरी का सहारा लेंगी जो राजपरिवार के ही होते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
डायना की आवाज़ में 'आपबीती'
18 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना
डायना-डोडी की मौत की जाँच
29 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना
डायना के ऑडियो टेप का प्रसारण
05 मार्च, 2004 | पहला पन्ना
'डायना का ड्राइवर नशे में ही था'
09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
'डायना-डोडी की हत्या नहीं की गई'
14 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>