|
फ़लस्तीनी चाहते हैं भारत की भूमिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमरीका से विशेष आग्रह किया है कि नवंबर के मध्य-पूर्व शांति सम्मेलन में भारत को भी आमंत्रित किया जाए. फ़लस्तीनी राष्ट्रपति के प्रवक्ता मोहम्मद अदवान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "भारत फ़लस्तीनियों के लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्र है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय में उसकी एक अलग पहचान है. इस सम्मेलन में भारत की हिस्सेदारी पूरी प्रक्रिया के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने में मदद करेगी". पिछले महीने भारत के मध्य-पूर्व मामलों विशेष दूत चिन्मय गरेखान के साथ मुलाक़ात के दौरान फ़लस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास ने कहा था कि भारत के इसराइल के साथ अच्छे संबंध और फ़लस्तीनियों के साथ ऐतिहासिक संबंध मध्य-पूर्व शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं. फ़लस्तीनी सूचना मंत्री रियाद अल-मलिकी ने पश्चिमी तट के रामल्लाह शहर में पत्रकारों को सम्बोधित करते कुए कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश इस सम्मेलन के लिए क्वाटर्रेट (चौकड़ी), जी-8 समूह के राष्ट्र, सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्यों, अरब लीग के राष्ट्रों और तीन मुस्लिम बहुल राष्ट्रों को आमंत्रित करना चाहते हैं. चौकड़ी के चार सदस्य हैं--संयुक्त राष्ट्र, रूस, यूरोपीय संघ और अमरीका. तीन अहम मुस्लिम बहुल राष्ट्रों में तुर्की, मलेशिया और इंडोनेशिया को शामिल किया गया है जिससे इस्लामी दुनिया में भी इस प्रक्रिया के लिए समर्थन जुटाया जा सके. अल-मलिकी ने कहा कि फ़िलहाल इसराइली और फ़लस्तीनी प्रशासन एक संयुक्त बयान जारी करने पर काम करेंगे जो कि नवंबर के सम्मेलन के बाद शांति प्रक्रिया आगे बढ़ाने की रुपरेखा प्रस्तुत करेगा. उन्होंने कहा कि सम्मेलन के बाद संयुक्त बयान पर फ़लस्तीनी प्रशासन जनमत संग्रह करवाएगी और अगर जनता ने इसे मंज़ूर कर लिया तो उसके बाद फ़लस्तीनी प्रशासन दबाव डालेगा कि छह महीने के अंदर इसे अमल में लाया जाए. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ पर विदेशियों का अवैध क़ब्ज़ा'28 मार्च, 2007 | पहला पन्ना अरब देशों से वार्ता को तैयार इसराइल01 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इसराइल को मुशर्रफ़ की मदद नहीं चाहिए22 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना मध्य पूर्व में 'संघर्ष विराम समाप्त'24 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना ब्लेयर के दूत बनने से हमास नाख़ुश28 जून, 2007 | पहला पन्ना इसराइल, मिस्र को अरबों डॉलर की मदद31 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना मध्य पूर्व सम्मेलन की तैयारी शुरू24 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना सम्मेलन में हिस्सा लेंगे मध्यपूर्व के नेता 25 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||