|
अफ़्रीका में बीमारियों का ख़तरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि अफ़्रीका में और बारिश होने और बीमारियों के फैलने की आशंका है. अफ़्रीकी देशों में आई बाढ़ से दस लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इस बाढ़ से पश्चिमी, पूर्वी और मध्य अफ़्रीका के लगभग 14 देश प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से अनेक लोगों की मौत हुई है और हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र की प्रवक्ता एलिज़ाबेथ बायर्स ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि बाढ़ से हैजा और दस्त जैसी बीमारियों के फैलने का ख़तरा है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि बाढ़ प्रभावित इलाक़े में तत्काल भोजन और दवाएँ उपलब्ध कराने की ज़रूरत है. अधिकारियों के मुताबिक बारिश की वजह से फ़सलों को भी नुक़सान पहुँचा है. घाना के कई हिस्सों को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया गया है वहीं इथियोपिया और युगांडा में हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं. राहत कार्य में लगी संस्थाओं के मुताबिक कई इलाक़ों में खाने और दवाइयों की सख़्त ज़रूरत है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पश्चिमी, मध्य और पूर्वी अफ़्रीका में कोई भी देश ऐसा नहीं है जो बारिश से प्रभावित न हुआ हो. युगांडा में कई लोगों के मारे जाने की ख़बर है जबकि घाना में 20 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग चार लाख लोग बेघर हो गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़्रीकी देशों में बाढ़ का कहर15 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना अफ़्रीकी देशों को सहायता देने का वादा08 जून, 2007 | पहला पन्ना बीस लाख लोग बाढ़ से प्रभावित19 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अफ़्रीका की सहायता राशि बढ़ाएगा चीन04 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सोमालिया की बिगड़ती स्थिति पर चिंता18 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||