|
इराक़ में झड़पें, 12 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस ने कहा है कि राजधानी बग़दाद और उत्तरी शहर समारा में हुई झड़पों में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं और अनेक घायल हुए हैं. राजधानी बग़दाद में अमरीकी सैनिकों और कुछ हथियारबंद लोगों के बीच लड़ाई में कम से कम दस लोग मारे गए. पुलिस का कहना है कि बग़दाद से क़रीब 95 किलोमीटर उत्तर में स्थित समारा शहर में इराक़ी सुरक्षा बलों के ठिकाने पर हमला किया गया जो चार घंटे तक चला. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये हमले अल क़ायदा के सदस्यों ने किए. बग़दाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता माइक वुलरिज का कहना है कि ये दो घटनाएँ दिखाती हैं कि अल क़ायदा के संदिग्ध सदस्यों और शिया लड़ाकों से ख़तरा बना हुआ है ख़ासतौर से ऐसे माहौल में जब अमरीकी सेना यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि उनका सुरक्षा अभियान कामयाब साबित हो रहा है. बग़दाद में बीती रात शूला ज़िले में जो अमरीकी सैनिकों और शिया लड़ाकों के बीच जो गोलीबारी हुई उसे विद्रोही नेता मुक़्तदा अल सद्र की मेहदी सेना का गढ़ माना जाता है. पुलिस ने कहा है कि इस लड़ाई के दौरान अमरीकी हेलीकॉप्टरों ने भी गोलियाँ चलाईं. इस गोलीबारी में कम से कम दस इराक़ी मारे गए और बीस घायल हो गए. उत्तरी शहर समारा में हुई लड़ाई के बारे में कहा गया है कि कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने इराक़ी सुरक्षा बलों के ठिकानों पर हमले किए लेकिन एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वे हथियारबंद लोग अल क़ायदा के सदस्य थे. ख़बरों के अनुसार ये हमला चार घंटे तक जारी रहा और इसमें अनेक तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने कहा है कि इस लड़ाई में इराक़ी सुरक्षा बलों की तरफ़ से चलाई गई गोली में दो लोग मारे गए. उसके कुछ घंटे बाद समारा में ही एक अन्य स्थान पर हुई लड़ाई में विशेष सुरक्षा बलों ने तीन लोगों को मार दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें डेमोक्रैटिक पार्टी ने बुश की आलोचना की23 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना इराक़ नया वियतनाम बन सकता है: बुश22 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना इराक़ बम धमाकों में 250 लोगों की मौत15 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'हर तीसरे इराक़ी को सहायता की ज़रूरत'30 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी शरणार्थियों को सहायता की गुहार26 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना मलिकी का नाराज़गी भरा बयान18 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||