|
डॉक्टर अलक़ायदा की मदद का दोषी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की एक संघीय अदालत ने फ़्लोरिडा के एक डॉक्टर को चरमपंथी संगठन अलक़ायदा के घायल लड़ाकों के इलाज के लिए हामी भरने का दोषी ठहराया है. डॉक्टर रफ़ीक़ अब्दुस सबीर को बतौर सज़ा 30 साल सलाखों के पीछे गुजारने पड़ सकते हैं. उन्हें सज़ा इस वर्ष के आख़िर में सुनाए जाने की संभावना है. डॉक्टर सबीर उन चार लोगों में शामिल हैं जिन्हें मई 2005 में एफबीआई के एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद गिरफ़्तार किया गया था. अभियोजन पक्ष का कहना था कि इस स्टिंग ऑपरेशन में डॉक्टर सबीर और उनके एक सहयोगी तारिक शाह को अलक़ायदा और इसके प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मदद पहुँचाने की बात कहते हुए रिकॉर्ड किया गया था. स्टिंग ऑपरेशन में एफ़बीआई के एजेंट अलक़ायदा के सदस्यों के रूप में डॉक्टर और उनके सहयोगियों से मिले थे. दलील न्यूयॉर्क में जन्मे डॉ सबीर ने बचाव की दलील में कहा कि उन्होंने घायल व्यक्ति के इलाज की हामी इसलिए भरी, क्योंकि डॉक्टर अपनी प्रैक्टिस शुरू करने से पहले सभी लोगों के इलाज की शपथ लेता है. उन्होंने यह भी दलील दी कि अरबी भाषा ठीक से नहीं समझने के चलते ही वह अलक़ायदा और ओसामा बिन लादेन का उच्चारण नहीं समझ सके. लगभग एक महीने तक चली सुनवाई के बाद मैनहटन स्थित कोर्ट ने माना कि डॉक्टर सबीर इस्लामिक चरमपंथियों की मदद करने की कोशिश कर रहे थे. डॉक्टर सबीर के सहयोगी और मार्शल आर्ट विशेषज्ञ तारिक शाह पहले ही अदालत से माफ़ी माँग कर 15 वर्ष सलाखों के पीछे गुजारने पर राजी हो गए थे. डॉक्टर सबीर के वकील एड विल्फ़ोर्ड ने कहा कि यह फ़ैसला सितंबर 2001 के बाद अमरीका में हो रहे संवैधानिक अधिकारों के हनन की एक और मिसाल है. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़वाहिरी ने और सेना भेजने की चुनौती दी23 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'अल-क़ायदा के ख़तरे को अनदेखा किया'17 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना ओसामा की तुलना लेनिन-हिटलर से05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश ने ज़वाहिरी की चेतावनी ख़ारिज की04 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना अलक़ायदा में नंबर तीन का नेता गिरफ़्तार04 मई, 2005 | पहला पन्ना अल क़ायदा की और हमलों की चेतावनी04 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||