BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 मई, 2007 को 08:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डॉक्टर अलक़ायदा की मदद का दोषी
जवाहिरी और लादेन
अल क़ायदा प्रमुख लादेन और जवाहिरी अब भी अमरीकी फ़ौजौं के लिए अबूझ पहेली बने हैं
अमरीका की एक संघीय अदालत ने फ़्लोरिडा के एक डॉक्टर को चरमपंथी संगठन अलक़ायदा के घायल लड़ाकों के इलाज के लिए हामी भरने का दोषी ठहराया है.

डॉक्टर रफ़ीक़ अब्दुस सबीर को बतौर सज़ा 30 साल सलाखों के पीछे गुजारने पड़ सकते हैं.

उन्हें सज़ा इस वर्ष के आख़िर में सुनाए जाने की संभावना है.

डॉक्टर सबीर उन चार लोगों में शामिल हैं जिन्हें मई 2005 में एफबीआई के एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद गिरफ़्तार किया गया था.

अभियोजन पक्ष का कहना था कि इस स्टिंग ऑपरेशन में डॉक्टर सबीर और उनके एक सहयोगी तारिक शाह को अलक़ायदा और इसके प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मदद पहुँचाने की बात कहते हुए रिकॉर्ड किया गया था.

स्टिंग ऑपरेशन में एफ़बीआई के एजेंट अलक़ायदा के सदस्यों के रूप में डॉक्टर और उनके सहयोगियों से मिले थे.

दलील

न्यूयॉर्क में जन्मे डॉ सबीर ने बचाव की दलील में कहा कि उन्होंने घायल व्यक्ति के इलाज की हामी इसलिए भरी, क्योंकि डॉक्टर अपनी प्रैक्टिस शुरू करने से पहले सभी लोगों के इलाज की शपथ लेता है.

उन्होंने यह भी दलील दी कि अरबी भाषा ठीक से नहीं समझने के चलते ही वह अलक़ायदा और ओसामा बिन लादेन का उच्चारण नहीं समझ सके.

लगभग एक महीने तक चली सुनवाई के बाद मैनहटन स्थित कोर्ट ने माना कि डॉक्टर सबीर इस्लामिक चरमपंथियों की मदद करने की कोशिश कर रहे थे.

डॉक्टर सबीर के सहयोगी और मार्शल आर्ट विशेषज्ञ तारिक शाह पहले ही अदालत से माफ़ी माँग कर 15 वर्ष सलाखों के पीछे गुजारने पर राजी हो गए थे.

डॉक्टर सबीर के वकील एड विल्फ़ोर्ड ने कहा कि यह फ़ैसला सितंबर 2001 के बाद अमरीका में हो रहे संवैधानिक अधिकारों के हनन की एक और मिसाल है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ओसामा की तुलना लेनिन-हिटलर से
05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>