|
सुरक्षा परिषद में भाषण देंगे अहमदीनेजाद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के राष्ट्रपति संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करेंगे. संबोधन ईरान के परमाणु कार्यक्रम के विरोध में मतदान से पहले होगा. ईरान ने अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखा है जिसके चलते आगामी बुधवार को सुरक्षा परिषद के सदस्य ईरान पर नए प्रतिबंधों के एक प्रस्ताव पर चर्चा करने वाले हैं. इसी के बाद प्रस्ताव पर मतदान होना है. हालांकि मतदान की तारीख अभी तक तय नहीं हो सकी है. ईरान के राष्ट्रपति ने कहा था कि उन्हें मतदान से पहले सुरक्षा परिषद में अपना वक्तव्य रखने का मौका दिया जाए. ईरानी राष्ट्रपति की इस माँग को स्वीकारते हुए सुरक्षा परिषद ने उन्हें मतदान से पहले अपना भाषण देने की अनुमति दे दी है. परिषद के अध्यक्ष दुमिसानी कुमालो ने बताया कि नए प्रतिबंधों के प्रस्ताव पर बुधवार यानी 21 मार्च को चर्चा की जानी है. विवाद हालांकि अहमदीनेजाद अभी भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अपनी नीति से अडिग ही हैं. वो लगातार कहते रहे हैं कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को बंद नहीं करेगा. ईरान संयुक्त राष्ट्र के इस निर्देश की पहले भी अनदेखी कर चुका है कि उसे अपना परमाणु कार्यक्रम रोक देना चाहिए. उनकी ओर से कहा जाता रहा है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम ऊर्जा विकल्प के तौर पर किया जा रहा है और इसके पीछे कोई सामरिक मकसद नहीं है इसलिए उसे रोकने के लिए कहा जाना या दबाव डालना ग़लत है. ईरान के इस तर्क से अमरीका और कुछ अन्य देश सहमत नहीं हैं और उनका आरोप है कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करने के लिए परमाणु कार्यक्रम चला रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान पर प्रतिबंध बढ़ाने पर सहमति15 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ईरान पर प्रतिबंधों के प्रस्ताव पर सहमति14 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ख़ुद वकालत करना चाहते हैं अहमदीनेजाद11 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ सम्मेलन पर ईरान का रुख़ नरम28 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अहमदीनेजाद परमाणु कार्यक्रम पर अड़े23 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'ईरान परमाणु लक्ष्य हासिल करेगा'21 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||