|
क्रिकेट में सुपर सब और पावर प्ले... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक दिवसीय क्रिकेट में सुपर सब और पावर प्ले क्या होता है और उसके क्या नियम हैं. जानना चाहा है पड़ावचक, बांका बिहार से नीरज कुमार, छतरा झारखंड से हर्षदेव गुप्ता, आशानगर, नालंदा बिहार से शंभू कुमार और ग्वालियर मध्यप्रदेश से अमर यादव ने. क्रिकेट के खेल में बारह-बारह खिलाड़ी होते हैं. पहले यह नियम था कि बारहवाँ खिलाड़ी सिर्फ़ फ़ील्डिंग कर सकता था गेंदबाज़ी या बल्लेबाज़ी नहीं. लेकिन आईसीसी ने 2005 में सुपर सब का नियम बनाया जिसमें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसे गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी करने की अनुमति दे दी गई. जिसका मतलब यह हुआ कि अगर कप्तान को लग रहा है कि कोई खिलाड़ी तेज़ी से रन नहीं बना रहा, तो उसकी जगह इस बारहवें खिलाड़ी को बुलाया जा सकता है. लेकिन कप्तानों ने इसके ख़िलाफ़ ख़राब रिपोर्ट दी जिसके कारण 21 मार्च 2006 से इसे ख़त्म कर दिया गया. जहाँ तक पावर प्ले का सवाल है यह भी अभी तक एक प्रयोगात्मक नियम है. एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल के मैदान के कुछ प्रतिबंध हैं. जिनके तहत पहले पंद्रह ओवरों में दो फ़ील्डर, विकेट के चारों ओर के 30 ग़ज़ के घेरे के बाहर रहते हैं और बाक़ी विकेट कीपर और फ़ील्डर के साथ-साथ अंदर रहते हैं. पंद्रह ओवर समाप्त होने के बाद उन्हें रन रोकने के लिए कहीं भी खड़ा किया जा सकता है. लेकिन अब कप्तानों को नए अधिकार दे दिए गए हैं कि आप इन 15 ओवरों में से 5 किसी समय भी चुन सकते हैं. इस पर बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने बहुत आपत्ति की है. किस भारतीय को पहला नोबेल पुरस्कार मिला था और दुनिया में पहला नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया. सेड़िया सांचोर राजस्थान से तुलसाराम पटीर. नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय थे रबींद्रनाथ ठाकुर. उन्हें 1913 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था. सबसे पहले नोबेल पुरस्कार सन् 1901 में दिए गए थे. भौतिकशास्त्र का पुरस्कार विल्हैम कॉनरैड रॉंटजैन को, रसायनशास्त्र का जेकोबस हैनरिकस वैंट हॉफ़ को, चिकित्सा का पुरस्कार ऐमिल एडॉल्फ़ वॉन बेहरिंग को, साहित्य का सली प्रूढोम और शांति का जीन हैनरी ड्यूनैन्ट को दिया गया था. वर्जिन एयरलाइंस किस देश की है. पूछा है - सिंगनसरा, छत्तीसगढ़ से सुरेश राठौर ने.
वर्जिन एयरलाइंस ब्रिटेन की विमान सेवा है. इसकी स्थापना रिचर्ड ब्रैंसन ने की थी. वर्जिन की कहानी भी बड़ी रोचक है. 1970 के दशक में रिचर्ड ब्रैंसन ने वर्जिन कंपनी की स्थापना की, जो डाक से संगीत के रेकार्ड बेचती थी. फिर लंदन की मशहूर ऑक्सफ़र्ड स्ट्रीट पर संगीत रेकार्डों की दुकान खोली. 1972 में एक रेकार्डिंग स्टूडियो बनाया. धीरे-धीरे पश्चिमी संगीत जगत के बड़े कलाकारों के रेकार्ड बनने लगे. 1984 में रिचर्ड ब्रैंसन ने घोषणा की कि तीन महीने के अंदर वे एक विमान सेवा शुरू कर रहे हैं और इस तरह वर्जिन अटलांटिक एयरवेज़ का जन्म हुआ. आज यह ब्रिटेन की दूसरी सबसे बड़ी विमान सेवा है जिसकी उड़ानें दुनिया के विभिन्न शहरों को जाती हैं जिनमें दिल्ली और मुंबई भी शामिल हैं. कॉर्डलैस फ़ोन और सैल्यूलर फ़ोन में क्या अंतर है. ग्राम माणा घिंघराण, चमोली उत्तरांचल से अमर सिंह कठैत. कॉर्डलैस का मतलब हुआ बिना तार वाला. यानी ऐसा फ़ोन जिसका चोगा और फ़ोन का उपकरण तार से ना जुड़े हों. ऐसे फ़ोन से फ़ायदा यह होता है कि आपको टेलिफ़ोन के उपकरण के पास बैठकर बात करने की ज़रूरत नहीं होती आप चोगा लेकर घर के भीतर कहीं भी घूम सकते हैं और बात करना जारी रख सकते हैं. इस टेलीफ़ोन का उपकरण बिजली से जुड़ा होता है और चोगा बैटरी से चलता है. जब आप चोगे को उपकरण पर रख देते हैं तो बैटरी चार्ज होने लगती है. मोबाइल या सैल्युलर फ़ोन ऐसा फ़ोन है जो मोबाइल नैटवर्क के माध्यम से काम करता है. आप जिस नैटवर्क से जुड़े होते हैं उसका एक बेस स्टेशन होता है जिसके जगह-जगह ऐंटिना लगे रहते हैं. और हर शहर का एक केंद्रीय कार्यालय भी होता है जिसे मोबाइल टेलीफ़ोन स्विचिंग ऑफ़िस कहते हैं. जब आप कोई नंबर मिलाते हैं तो इलैक्ट्रो मैग्नैटिक रेडियो तरंगों के ज़रिए वह बेस स्टेशन तक पहुंचता है. वहां से दूसरे टेलिफ़ोन नैटवर्क से सम्पर्क किया जाता है और आप बात कर पाते हैं. 1498 में वास्को डि गामा ने भारत की खोज की. तो क्या इससे पहले भारत नहीं था. ये सवाल किया है सीतामढ़ी बिहार से दिनेश कुमार और उनके मित्रों ने. जब ये कहा जाता है कि अमुक व्यक्ति ने अमुक खोज की, उसका मतलब ये नहीं होता कि वह चीज़ उससे पहले थी नहीं. खोज का मतलब ही है, ऐसी चीज़ को ढूंढ निकालना जो पहले से मौजूद है लेकिन जिसकी जानकारी नहीं है. जैसे पुरातत्ववेत्ताओं ने मिस्र के राजाओं के मक़बरे खोजे, या जीवाश्म विज्ञानियों ने डायनासोर के अवशेष खोजे, या खगोलज्ञों ने दूरस्थ ग्रहों की खोज की, सूची बहुत लंबी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें दाँत:शरीर का सबसे सख़्त हिस्सा...04 मार्च, 2007 | पहला पन्ना घड़ी का आविष्कार कब, कैसे और कहाँ?15 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना वाल्मीकि रामायण, तुलसी रामायण!10 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना महात्मा गाँधी के कितने भाई-बहन?20 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना कबड्डी, कबड्डी, कबड्डी!!!16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना पलकों का एक साथ झपकना13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना व्हाइट हाउस में सबसे पहले कौन रहा?06 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सोमनाथ मंदिर किसने और कब बनवाया01 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||