|
उत्तरी इंग्लैंड में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम इलाक़े कंब्रिया में एक तेज़ गतिवाली ट्रेन पहाड़ी इलाक़े में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई है और अनेक लोग घायल हो गई हैं. पुलिस का कहना है कि 22 लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा और कई अन्य लोगों को हल्की चोटें आईं हैं. लंदन से ग्लासगो जा रही वर्जिन ट्रेन की सभी नौ बोगियाँ पटरी से उतर गईं. अग्निशमन विभाग का कहना है कि इस ट्रेन में 180 लोग सवार थे. हेलिकॉप्टर और पहाड़ी इलाक़ों में बचाव के विशेषज्ञ दलों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है. अधिकारियों का कहना है कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एंबुलेंस सर्विस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक डब्बा पूरी तरह पटरी से उतर गया था. इस ट्रेन को निजी कंपनी वर्जिन संचालित करती है. यह अत्याधुनिक ट्रेन थी जिसे कई यूरोपीय देशों में इस्तेमाल किया जाता है. इस दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें दुनिया की बड़ी रेल दुर्घटनाएँ23 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना स्पेन में मेट्रो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 35 मरे03 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना मिस्र में ट्रेन दुर्घटना में 58 लोग मारे गए21 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना बचाव कार्यों में सैनिक भी जुटे25 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में आग19 फ़रवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||