|
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में आग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नई दिल्ली से दरभंगा जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के पाँच डिब्बों में बुधवार को आधी रात के बाद आग लग गई. इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार आग कानपुर डिविज़न के कुरारा स्टेशन पर स्टेशन मास्टर ने आग देखी और उन्होंने ट्रेन रुकवाई. अधिकारियों का कहना है कि आग रात साढ़े बारह बजे के बाद इंजन के बाद वाले डब्बे में लगी फिर पाँच दूसरे डिब्बों में फैल गई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ ट्रेन रुकने के बाद कर्मचारियों ने सारे यात्रियों को सकुशल उतार लिया. इसके बाद इन डब्बों को अलग करके शेष ट्रेन को शिकोहाबाद स्टेशन ले जाया गया. उत्तरी रेलवे ने इस दुर्घटना से प्रभावित यात्रियों की सहायता के लिए एक विशेष रेलगाड़ी शिकोहाबाद भेजी है. समाचार एजेंसियों ने रेलवे सूत्रों के हवाले से कहा है कि दिल्ली की ओर आने वाली लाइन पर यातायात बहाल हो गया है जबकि कानपुर और इलाहाबाद की लाइन पर यातायात जल्दी ही सामान्य हो जाने की संभावना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||