|
मिस्र में ट्रेन दुर्घटना में 58 लोग मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस्र के उत्तरी इलाक़े में दो रेलगाड़ियों की टक्कर में 58 लोग मारे गए हैं और 140 से ज़्यादा घायल हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक़ दुर्घटना क़ालियूब शहर के निकट हुई जो राजधानी काहिरा से 20 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि एक ट्रेन सिग्नल पर रुक न पाई और दूसरी ट्रेन में पीछे से जा टकराई. दूसरी ट्रेन एक स्टेशन के ठीक बाहर रुकी हुई थी. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि दोनों ट्रेन पलट गईं और उनमें आग लग गई. सुबह के समय दोनों ट्रेनों में काफ़ी भीड़ थी. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है. मारे गए लोगों और घायलों को निकालने का काम चल रहा है. ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों के सैकड़ों रिश्तेदार क़ालियूब स्टेशन पर इकट्ठा हो गए हैं. बीबीसी संवाददाता हेबा सालेह के मुताबिक़ ट्रेन सुरक्षा के मामले में मिस्र का रिकॉर्ड काफ़ी ख़राब रहा है. हर साल यहाँ कई दुर्घटनाएँ होती हैं. सबसे बड़ी दुर्घटना वर्ष 2002 में हुई थी जब एक ट्रेन में आग लगने से 350 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में रेल दुर्घटना में एक की मौत04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस रेल दुर्घटना 'तोड़ फोड़' का नतीजा30 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस स्पेन में मेट्रो ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 35 मरे03 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना रेल दुर्घटना में मृतकों की संख्या 132 हुई13 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||