|
ईरान में विस्फोट, 11 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी (इरना) के अनुसार देश के दक्षिण-पूर्वी भाग में हुए एक कार बम धमाके में रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के 11 सदस्य मारे गए हैं. पहले समाचार एजेंसी से जानकारी आई थी कि मृतकों की संख्या 18 है. इरना के अनुसार ये बम ज़ाहेदान शहर के पास, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे हुए क्षेत्र में फटा. रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस के सामने विस्फोटकों से लदी एक कार रुकी और उसके बाद ये धमाका किया गया. कुछ लोगों को इस घटना के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया है. बीबीसी से ईरान संवाददाता के अनुसार उस इलाक़े में हत्याओं और अपहरण की कई घटनाएँ हुई हैं. प्रशासन ने इन घटनाओं के लिए सुन्नी चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहराया है. ईरान के एक सैन्य कमांडर क़ासिम रेज़ाई ने इसे एक 'आतंकवादी' घटना बताया है. उनका कहना था, "इस घटना में ज़ाहेदान के 18 नागरिक मारे गए हैं. डाकुओं और असुरक्षा फैलाने वाले तत्वों ने इस आपराधिक घटना को बस के पास बम धमाका कर अंजाम दिया है." | इससे जुड़ी ख़बरें परमाणु संवर्द्धन पर पीछे नहीं हटेंगे: ईरान 23 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना ईरान पर पाबंदी को लेकर सहमति नहीं19 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की ईरान को कड़ी चेतावनी14 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना परमाणु कार्यक्रम पर पीछे नहीं हटेंगे: ईरान 13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना ईरान के परमाणु कार्यक्रम की आलोचना12 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना रूस ने भी ईरान पर दबाव बनाया12 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||