|
उनके लिए बिकनी की जगह बुर्क़ीनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया में मुसलमान लड़कियों के लिए समुद्र तट पर स्नान करने के लिए बिकनी का विकल्प तैयार किया गया है और इसे नाम दिया गया है बुर्क़ीनी. ज़ाहिर है कि यह बिकनी का यह विकल्प बुर्क़े का संशोधित रुप है. इसे ऑस्ट्रेलियाई तट पर लाइफ़गार्ड्स इसी महीने से पहनना शुरु करने जा रहे हैं. बुर्क़ीनी को लेकर ऑस्ट्रेलिया की मुसलमान लड़कियाँ ख़ासी उत्सुक हैं. टू पीस समुद्री तट ऑस्ट्रेलियाई जीवन का अभिन्न अंग हैं, लेकिन वहाँ मुसलमान और गोरी लड़कियों के बीच तनाव की घटनाएँ भी आम हो चली हैं. इस तनाव को कम करने के लिए समुद्र तटों पर मुसलमान लाइफ़गार्ड्स की संख्या बढ़ाई जा रही है, ख़ासकर महिला लाइफ़गार्ड्स की. इस बीच एक डिज़ाइनर बिकनी का विकल्प बुर्क़ीनी लेकर आई हैं. यह टू-पीस स्विमसूट या तैराकी की पोशाक है. पैंट और टॉप की तरह. इसे पहन लेने के बाद पैर, हाथ और मुँह के अलावा शरीर पूरा ढँक जाता है. इससे हिजाबनुमा एक हुड से भी जोड़ा जा सकता है जिसके बाद बाल भी ढँक जाते हैं. मुसलमान लाइफ़गार्ड मक्का लाला इस बुर्क़ीनी को पहनने जा रही हैं. वे कहती हैं, "मैं शुरु से ही ऑस्ट्रेलिया में रही हूँ, इन मायनों में मैं ऑस्ट्रेलियन जीवनशैली में रही हूँ. लेकिन बुर्क़ीनी ने मुझे इस जीवनशैली को अपनाने का और अवसर दे दिया है." वे कहती हैं, "अब मैं समुद्र तट पर जाकर मैं तैर भी सकती हूँ."
दूसरों के लिए भी हालांकि यह पहली बार नहीं है कि मुसलमान महिलाओं या लड़कियों के लिए ख़ास तरह का स्विमसूट बनाया गया है. मिस्र और तुर्की में महिलाओं के लिए स्विम सूट मिलते हैं. लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया में बुर्क़ीनी चल पड़ी दिखती है. इसको डिज़ाइन करने वाली अहेदा ज़नेत्ती ख़ुद मुसलमान हैं और अब तक नौ हज़ार बुर्क़ीनी बेच चुकी हैं. हालांकि वे कहती हैं कि मुसलमान महिलाओं को यह समझाना फिर भी कठिन काम है कि तैरना कोई पाप नहीं है. अहेदा उम्मीद कर रही हैं कि उनकी बुरक़ीनी उन ग़ैर-मुसलमान महिलाओं को भी आकर्षित करेगी जो अपने आपको ढँके रहना चाहती हैं. वे कहती हैं, "कई ऐसी लड़कियाँ होती हैं जो तैरना तो चाहती हैं लेकिन बिकनी नहीं पहनना चाहतीं. उनके लिए बुर्क़ीनी काम की है." वे कहती हैं कि इसके अलावा यह समुद्र तट पर सूर्य की तेज़ किरणों से शरीर को बचाने के भी काम आएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें बुरक़े पर प्रतिबंध के प्रस्ताव का विरोध18 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना नीदरलैंड बुरक़े पर पाबंदी के पक्ष में17 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'बुरक़े पर बहस को लेकर चेतावनी'22 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना मुस्लिम औरतें बुरक़ा क्यों पहनती हैं?06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बिकनी में देवियों के बाद सैंडल में 'ऊँ'16 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना विरोध के बाद बिकनी की बिक्री बंद08 जून, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||