|
नीदरलैंड बुरक़े पर पाबंदी के पक्ष में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नीदरलैंड के मंत्रिमंडल ने महिलाओं के सार्वजनिक स्थानों पर बुरक़ा पहनने को प्रतिबंधित करने वाले प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है. सरकार का कहना है कि जितना जल्द हो सके वह इस संबंध में क़ानून लाएगी. बुरक़े पर प्रस्तावित प्रतिबंध सड़कों, सार्वजनिक परिवहन, स्कूलों और अदालतों में लागू होगा. नीदरलैंड में कुछ दिनों बाद ही आम चुनाव होने वाले हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि चुनावों में सत्ताधारी दक्षिणपंथी गठबंधन की जीत होगी. देश की आव्रजन मंत्री वीटा वेरदौंक ने बीबीसी को बताया कि सुरक्षा के लिए बुरक़ा ठीक नहीं और इससे समाज में मिलने-जुलने की प्रक्रिया पर असर पड़ता है. क्योंकि बुरक़ा पहनने से संवाद में समस्या आती है. एक आकलन के मुताबिक़ नीदरलैंड में मुसलमानों की आबादी पाँच प्रतिशत है. यह भी माना जाता है कि यहाँ की कम ही महिलाएँ बुरक़ा पहनती हैं. कुछ दिन पहले ही इटली की सरकार ने भी कहा था कि वह सार्वजनिक स्थानों पर बुरक़ा पहनने पर पाबंदी लगाना चाहती है. सबसे पहले ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने यह कह कर नई बहस शुरू कर दी थी कि बुरक़ा दो समुदायों के बीच रिश्तों में बाधक होता है. जैक स्ट्रॉ का कहना था कि बुरक़े से पूरी तरह से ढँका हुआ चेहरा दो समुदायों के बीच बेहतर और सकारात्मक संबंधों को और कठिन बनाता है. ब्रिटेन में इसी मामले पर एक सहायक शिक्षिका आयशा आज़मी को स्कूल से निलंबित कर दिया गया. क्योंकि वे बुरक़ा पहनकर बच्चों को पढ़ाती थीं. बहस नीदरलैंड में बुरक़े पर पाबंदी को लेकर एक विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इससे देश का क़ानून का उल्लंघन नहीं होगा. लेकिन इनमें बुरक़े के अलावा चेहरे ढँकने के अन्य तरीक़ों पर भी पाबंदी रहेगी. दूसरी ओर ऐसे प्रस्ताव का विरोध करने वालों का तर्क है कि इससे नागरिक अधिकारों का उल्लंघन होता है. नीदरलैंड में एक प्रमुख मुस्लिम संगठन सीएमओ का कहना है कि यह प्रस्ताव छोटी-मोटी समस्या पर ज़रूरत से ज़्यादा प्रतिक्रिया है. लेकिन आव्रजन मंत्री वेरदौंक का कहना है कि बुरक़ा नीदरलैंड के सार्वजनिक जीवन के लिए स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा, "कैबिनेट का मानना है कि सुरक्षा व्यवस्था और नागरिकों के हित में सार्वजनिक स्थानों पर बुरक़ा पहनना ठीक नहीं." नीदरलैंड की दक्षिणपंथी सरकार में आव्रजन मंत्री वेरदौंक को अपनी कड़ी नीति के कारण जाना जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें बुर्क़े पर स्ट्रॉ के बयान से विवाद06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना वैटिकन ने भी बुरक़े पर एतराज़ जताया14 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'बुरक़े पर बहस को लेकर चेतावनी'22 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बुरक़ा पहन कर पढ़ाने की अपील ख़ारिज19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बुरक़े को लेकर फिर उठा विवाद15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना मुस्लिम औरतें बुरक़ा क्यों पहनती हैं?06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना कवियों का ईरानी शहर शीराज़13 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना सदियों पुराने हैं ईरान और भारत के रिश्ते 29 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||