BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 19 अक्तूबर, 2006 को 23:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुरक़ा पहन कर पढ़ाने की अपील ख़ारिज
आयशा आज़मी
ब्रिटेन में बुर्के को लेकर फिर विवाद चल रहा है
ब्रिटेन के एक शिक्षा ट्राइब्यूनल ने बुरक़ा पहन कर पढ़ानेवाली शिक्षिका आयशा आज़मी की अपील ख़ारिज कर दी है जिसमें उन्होंने अपने निलंबन को चुनौती दी थी.

आयशा आज़मी ने ट्राइब्यूनल में शिकायत की थी कि उनके साथ धार्मिक मान्यताओं की वजह से भेदभाव हुआ है. लेकिन उनके इस आरोप को खारिज़ कर दिया गया.

इससे पहले स्थानीय काउंसिल ने स्कूल में छात्रों को समझने में दिक्कत होने की वज़ह से आयशा आज़मी को बुरक़ा उतारकर फढ़ाने के लिए कहा था.

लेकिन आयशा इसके लिए तैयार नहीं हुईं और उसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.

हालांकि ट्राइब्यूनल ने स्थानीय काउंसिल को उन्हें उत्पीड़ित करने के एवज में 1100 पाउंड अदा करने का आदेश दिया है.

तेईस वर्षीय आयशा आज़मी ने कहा है कि वो इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगी.

विवाद

कुछ दिनों पहले स्थानीय सरकार में एक मंत्री फ़िल वूलास ने तो आयशा आज़मी को नौकरी से बर्ख़ास्त कर देने की माँग की थी.

आयशा पश्चिमी यॉर्कशर के ड्यूसबरी के जूनियर स्कूल में पढ़ाती हैं और उनका कहना है कि छात्रों को उनके बुर्क़े को लेकर कभी कोई शिकायत नहीं रही.

वो कहती हैं कि वो अपना बुरक़ा उतारने को तैयार हैं लेकिन अपने पुरुष सहकर्मियों के सामने ऐसा नहीं कर सकतीं.

ग़ौरतलब है कि इससे पहले ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने एक अख़बार में लिखे लेख में कहा था कि बुर्क़ा एक तरह से 'अलग रहने और दिखने की घोषणा है'.

उनका कहना था कि जो महिलाएँ बुरक़ा पहनती हैं वे विभिन्न समुदायों के बीच संबंधों को कठिन बनाती हैं.

जैक स्ट्रॉ के इस बयान पर ब्रिटेन के इस्लामी मानवाधिकार आयोग ने आपत्ति की थी और कहा था कि यह बयान भेदभावपूर्ण है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बुर्क़े को लेकर फिर उठा विवाद
15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
बुर्क़े पर स्ट्रॉ के बयान से विवाद
06 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
फ़ैशन के दौर में बदल रहा है बुर्क़ा
28 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>