|
बिकनी में देवियों के बाद सैंडल में 'ऊँ' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिकनी पर भारतीय देवियों की तस्वीरों के बाद अब ब्रिटेन की एक कंपनी ने सैंडिल पर हिंदू धार्मिक प्रतीक 'ऊँ' लगा दिया है. विरोध के बाद इस कंपनी ने भी माफ़ी माँगी है और अपने उत्पाद बाज़ार से वापस ले लिए हैं. ब्रितानी कंपनी लेसीस फ़ुटवियर से हिंदू संगठनों ने शिकायत की थी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले जून में ब्रिटेन के मशहूर सुपर स्टोर हैरॉड्स ने भारतीय देवियों की तस्वीरों वाली बिकनी बेचनी शुरु की थी. लेकिन हिंदू संगठनों के विरोध के बाद इसे भी वापस लेकर खेद प्रकट करना पड़ा था. भारत में 'ऊँ' को हिंदुओं का पवित्र प्रतीक माना जाता है. माफ़ी
इस बात का विवाद तब शुरु हुआ जब कुछ हिंदुओं को पता चला कि शेफ़र्ड बुश मार्केट में बिक रही सैंडिल में 'ऊँ' प्रतीक चिन्ह लगाकर बेचा जा रहा है. ये प्रतीक चिन्ह वहाँ लगे हुए थे जहाँ पैर रखा जाता है. कालीदई कहते हैं, "ब्रिटेन और दुनिया भर के हिंदुओं को जब पता चला कि एक पवित्र प्रतीक का उपयोग इतने असंवेदनशील ढंग से किया जा रहा है तो उन्हें सदमा पहुँचा." शिकायतों के बाद कंपनी ने अपने उत्पाद बाज़ार से हटा लिए हैं और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए माफ़ी माँगी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||