|
अमरीकी सैनिक को 40 साल की सज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले साल फ़िलीपींस में एक महिला के साथ बलात्कार करने के मामले में एक अमरीकी मरीन सैनिक को 40 साल क़ैद की सज़ा सुनाई गई है. मनीला की एक अदालत ने अमरीकी मरीन सैनिक डेनियल स्मिथ को सज़ा सुनाई लेकिन इसी मामले में तीन अन्य अभियुक्तों कीथ सिल्कवुड, डोमिनिक ड्यूपलांटिस और चैड कारपेंटियर को बरी कर दिया गया. इस मामले पर फ़िलीपींस में काफ़ी प्रतिक्रिया हुई थी. देश की महिला संगठनों और वामपंथी गुटों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. मनीला में जब सज़ा सुनाई जा रही थी, उस समय अदालत के बाहर क़रीब 100 प्रदर्शनकारी मौजूद थे. प्रदर्शनकारी देशभक्ति के गाने गा रहे थे और उस समझौते को ख़त्म करने की भी मांग कर रहे थे जिसके तहत विदेशी सैनिक वहाँ आकर सैनिक अभ्यास करते हैं. घटना बलात्कार की ये घटना पिछले साल नवंबर में मनीला से पश्चिम पूर्व अमरीकी नौसैनिक अड्डे पर हुई थी. लेकिन 21 वर्षीय अमरीकी मरीन सैनिक डेनियल स्मिथ का कहना है कि उन्होंने सहमति से ही महिला के साथ यौन संबंध स्थापित किया था.
लेकिन जज बेंजामिन पोज़ोन ने कहा कि वो महिला इतने नशे में थी कि वह यौन संबंध के लिए सहमति नहीं दे सकती थी. अपना फ़ैसला सुनाते हुए उन्होंने कहा कि सज़ा की अवधि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तय की गई है. डेनियल को दो हज़ार डॉलर हर्जाने के तौर पर देने को भी कहा गया है. इस घटना के बाद डेनियल स्मिथ को अमरीकी दूतावास में ही रखा गया था. क्योंकि अमरीका ने मुक़दमे की सुनवाई ख़त्म होने से पहले स्मिथ को सौंपने से इनकार कर दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें हत्या के लिए सैनिक को जेल16 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिक ने आरोप स्वीकार किए15 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर मुक़दमा चलेगा19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'कात्साव के ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत' 15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर बलात्कार का आरोप09 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना जैकब ज़ूमा बलात्कार के आरोप से बरी08 मई, 2006 | पहला पन्ना बलात्कार के दोषी पाए गए पादरी08 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना 'यौन दुराचार' पर नया क़ानून 30 जनवरी, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||