|
मुस्लिम जगत, पश्चिमी समाज के बीच की खाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रमुख अंतरराष्ट्रीय हस्तियों का एक दल सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान को एक रिपोर्ट सौंपेगा जिसमें मुस्लिम और पश्चिमी समाज की बीच बढ़ रही खाई को कम करने की योजना सुझाई जाएगी. बीस महत्वपूर्ण हस्तियों के इस दल में नोबेल शांति पुरस्कार पाने वाले आर्चबिशप डेसमंड टुटू और पूर्व ईरानी राष्ट्रपति मोहम्मद ख़ातमी शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र की एक पहल - 'एलांयस ऑफ़ सिविलाइज़ेश्नस' यानि सभ्यताओं का मिलन के तहत इन प्रमुख लोगों ने ये रिपोर्ट तैयार की है. पिछले एक साल से ये लोग मुस्लिम जगत और पश्चिमी समाज के बढ़ रही खाई के मूल कारणों पर चर्चा कर रहे हैं. उन्हें कहा गया था कि वे कोई ऐसी ठोस योजना सुझाएँ जिससे इन समाजों में रह रहे लोग आपसी डर और शक की भावना से उबर सकें. 'कारण सांस्कृतिक या धार्मिक नहीं' जानकारी मिली है कि इस दल ने उस विचार पर सवाल उठाए हैं कि 'सभ्यताओं का टकराव' टल नहीं सकता. रिपोर्ट में ऐसा कहे जाने की संभावना है कि 'इस तनाव का मुख्य कारण सांस्कृतिक या धार्मिक नहीं बल्कि राजनीतिक है.' इस दल के सदस्यों का मानना है कि मुस्लिम जगत में बढ़ रही निराशा का कारण मध्य पूर्व की स्थिति और इराक़ में संघर्ष हैं आपसी सदभाव और सम्मान बढ़ाने के सुझावों में सांस्कृतिक रिश्तों पर ध्यान केंद्रित करना और युवाओं के लिए शिक्षा के कार्यक्रम शुरु करना शामिल हैं. लेकिन माना जा रहा है कि दल ये भी स्पष्ट करेगा कि इन कार्यक्रमों का सीमित असर ही होगा जब तक कि तनाव के राजनीतिक कारणों का समाधान नहीं किया जाता. | इससे जुड़ी ख़बरें युद्ध की जाँच की घोषणा संभव27 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना युद्ध के लिए नसरल्ला ने खेद जताया27 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना शांतिसेना गठन में योगदान का स्वागत26 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना यूरोपीय संघ आधे शांति सैनिक भेजेगा25 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अल-मनार दिखाने के प्रस्ताव की सज़ा25 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अन्नान की शांति सेना के मुद्दे पर बैठक25 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना सैनिकों की संख्या पर शिराक के सवाल25 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेना प्रमुख ने नाकामी मानी24 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||