|
'स्पाइडर गर्ल' कर रही थीं चोरियाँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चिली में 'स्पाइडर गर्ल' के नाम से चर्चित लड़कियों के एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इस गिरोह की सभी सदस्य किशोर उम्र की लड़कियाँ हैं और ये चिली की राजधानी सैंटियागो के आलीशान अपार्टमेंटों में दीवार के सहारे ऊपर चढ़कर सेंध लगाने के लिए काफ़ी चर्चित रही हैं. वर्ष 2005 में इस गिरोह ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम देकर करोड़ों की नकदी और जेवरात चुराए . इनकी गिरफ़्तारी के साथ ही देश की न्याय प्रणाली को लेकर बहस छिड़ गई है क्योंकि 18 वर्ष से कम उम्र के अपराधी को अपेक्षाकृत कम कठोर सज़ा देने का प्रावधान है. इन लड़कियों के करतूत से चिली में कई लोग काफ़ी नाराज हैं और कह रहे हैं कि नाबालिगों के लिए उदार क़ानून को कठोर किए जाने की ज़रूरत है ताकि ऐसे अपराधियों को कड़ी सज़ा दी जा सके. नया तरीक़ा इस गिरोह का चोरी करने का तरीक बड़ा ही अनूठा था. ये लड़िकयाँ बाग़-बगीचों में छिपी रहती थीं और मौका पाकर रस्सी को खिड़की में फँसाकर अपार्टमेंट में घुस जाती थीं. चोरी को अंजाम देने के बाद बिल्डिंग से ऐसे बाहर निकलती थी जैसे कोई सामान्य व्यक्ति हों. इस गिरोह के सदस्यों को पिछले साल गिरफ़्तार किया गया था लेकिन तीन लड़कियों को नाबालिग होने की वज़ह से सुधार गृह में भेज दिया गया था. तीनों ने अपने आपको सुधारने और बुरे काम न करने की कसमें खाईं थीं लेकिन सुधार गृह से छूटने के बाद एक स्पाइडर गर्ल यास्ना फिर से अपने पुराने काम में लग गई. उसने अपने साथ एक और लड़की मार्सियेली को भी जोड़ लिया. दोनों गर्भवती होने के बावजूद अपार्टमेंट की तीसरी मंज़िल तक चढ़कर चोरी कर रही थीं. एक दिन इनकी गतिविधियों के देखकर सुरक्षा गार्ड को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद दोनों पकड़ी गईं. पहले इस गिरोह की सदस्य रही जोसेलिन कहती हैं कि उन्होंने ये काम इसलिए किया क्योंकि उन्हें पैसे चाहिए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें ग्रीस में वर्जिन मैरी की प्रतिमा चोरी19 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना रंगे हाथ और नंगे बदन पकड़े गए चोर30 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना चोरी के गुर सिखाने का शिविर23 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना चिड़ियाघर में चोरी09 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना चिड़ियाघर को भी नहीं बख़्शा 14 मई, 2003 | पहला पन्ना बेशक़ीमती कलाकृति की चोरी11 मई, 2003 | पहला पन्ना शौचालय में मिला खज़ाना 28 अप्रैल, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||