BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग्रीस में वर्जिन मैरी की प्रतिमा चोरी

ग्रीस में एक मठ
ग्रीस के दक्षिणी हिस्सों में उन चोरों के एक दल की तलाश में एक बड़ा अभियान चलाया गया है जिन पर संदेह है कि उन्होंने देश की एक बहुत महत्वपूर्ण धार्मिक प्रतिमा चुरा ली है.

वर्जिन मैरी की यह प्रतिमा एलोना मठ में रखी हुई थी जिसे 19वीं शताब्दी में तुर्की ओटोमन साम्राज्य को हटाकर ग्रीस की स्वतंत्रता के लिए चलाए गए अभियान का प्रतीक माना जाता है.

पुलिस इस सुराग़ पर काम कर रही है कि उसी मठ में कहीं छुप गए होंगे जब उसे आम लोगों के लिए बंद किया गया था.

मठ के आसपास रहने वाले लोगों की आस्था है कि वर्जिन मैरी की इस प्रतिमा में करिश्माई शक्तियाँ हैं. वर्जिन मैरी की प्रतिमा के साथ बहुत सी चमत्कारी कहानियाँ जुड़ी हुई हैं.

एलोना मठ में आमतौर पर इस 700 साल पुरानी प्रतिमा की नक़ली मूर्ति आम लोगों के दर्शन के लिए पेश किया जाता है लेकिन यह ऐसा सप्ताह है जब ऑर्थोडॉक्स ईसाई ईसा मसीह की माता के जीवन के बारे में त्यौहार मनाते हैं इसलिए असली प्रतिमा ही सार्वजनिक दर्शनों के लिए रखी गई थी.

चोर प्रतिमा को उसके आधार से काटकर उसे लेकर फरार हो गए.

वर्जिन मैरी की यह प्रतिमा ग्रीस में इतनी महत्वपूर्ण है कि इस चोरी की जाँच का काम राष्ट्रीय पुलिस के उपप्रमुख की देखरेख में चल रहा है.

अनेक इलाक़ों में सड़कों पर बाधाएँ खड़ी की गई हैं, आसपास के जल इलाक़ों में चलने वाली नावों की तलाशी ली गई है और ऐसा उत्सव रद्द कर दिया गया है जिसमें हज़ारों लोग आते हैं क्योंकि इससे पुलिस जाँच में बाधा आ सकती थी.

चमत्कारी कहानियाँ

वर्जिन मैरी की चमत्कारी शक्तियों के बारे में एक कहानी ये है कि ऑटोमन साम्राज्य के समय में यह कहा जाता था कि इस प्रतिमा ने तुर्की सैनिकों के एक दल को अंधा कर दिया था जो इस मठ को ध्वस्त करने के इरादे से इसमें घुसे थे.

इस कहानी को इस ग्रीस को तुर्की साम्राज्य से आज़ाद होने की हक़ीक़त के रूप में देखा गया.

हाल के दिनों में इस प्रतिमा से कई बीमारियों के इलाज के बारे में भी बहुत सी कहानियाँ प्रचलित हैं. ऐसे भी क़िस्से हैं कि बहुत से ड्राइवर ऐसे ख़तरनाक पहाड़ी इलाक़ों में हुई दुर्घटनाओं में भी जीवित बच गए हैं.

स्थानीय मेयर दिमितरिस सिगूनिस ने उम्मीद जताई है कि यह प्रतिमा एक स्थानीय धनी ठेकेदार ने चुराई होगी और इसलिए हो सकता है कि कम से कम यह सुरक्षित तो रहेगी.

इस प्रतिमा के ग़ायब होने से स्थानीय समुदाय ख़ासा परेशान है जिसे कुछ ज़्यादा है अंधविश्वासी माना जाता है.

संपत्ति की ख़रीद-फ़रोख़्त के एक एजेंट ग्रेगरी दस्कास का कहना था कि वहाँ के लोगों का मानना है कि प्रतिमा की अभूतपूर्व शक्तियाँ उन लोगों को परेशानी में डाल सकती हैं जिन्होंने उसे चुराया है.

लेकिन उन लोगों का यह भी मानना है कि इस प्रतिमा के हटने से उन लोगों पर भी विपदा आ सकती है जिन्हें उसकी चमत्कारी शक्तियों का संरक्षण मिलता रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>