|
'दिसंबर तक राष्ट्रीय एकता सरकार संभव' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि दिसंबर तक मौजूदा सरकार की जगह राष्ट्रीय एकता सरकार का गठन किया जा सकता है. उन्होंने कहा, "बातचीत में काफ़ी प्रगति हुई है". महमूद अब्बास के नेतृत्व वाली फ़तह पार्टी इस साल हुए चुनाव में हमास से हार गई थी. इसके बाद दोनों पक्ष एक ऐसी राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन में नाकाम रहे थे जिसे पश्चिमी देश भी मान्यता देते. हमास के सत्ता में आने के बाद इसराइल और पश्चिमी देशों ने फ़लस्तीनी क्षेत्र को मिलने वाली आर्थिक सहायता पर प्रतिबंध लगा दिया था. उनका कहना था कि हमास एक आतंकवादी संगठन है. महमूद अब्बास फलस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. प्रगति उन्होंने कहा, "हम अपनी जनता को ख़ुशख़बरी देना चाहते हैं कि राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन की दिशा में काफ़ी प्रगति हुई है जिससे हालात में काफ़ी सुधार होगा".
उन्होने उम्मीद जताई कि इस महीने के आख़िर तक उम्मीद की नई किरण नज़र आएगी. शनिवार को रमल्ला में आयोजित इस कार्यक्रम में हज़ारों लोग मौजूद थे. जो यासिर अराफ़ात की तस्वीरें और फ़लस्तीनी झंडा लिए हुए थे. शुक्रवार को अब्बास ने इसराइली प्रधानमंत्री इस्माईल हानिया से सत्ताधारी हमास के बारे में बतचीत की थी जिसके बाद हानिया ने उम्मीद ज़ाहिर की थी कि तीन सप्ताह में नई कैबिनेट का गठन हो सकेगा. हानिया ने यह भी कहा था कि अगर उनके इस्तीफ़ा देने से पश्चिमी देशों से दी जाने वाली आर्थिक सहायता बहाल हो जाती है तो वह इस्तीफ़ा देने को तैयार हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हमास ने छीने अब्बास के नए अधिकार06 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अब्बास करेंगे हानिया मंत्रिमंडल पर विचार19 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अब्बास ने हमास को समय दिया05 जून, 2006 | पहला पन्ना फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री का कार्यालय जला12 जून, 2006 | पहला पन्ना अब्बास, हानिया की ग़ज़ा में बातचीत 24 जून, 2006 | पहला पन्ना हानिया ने फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री पद संभाला30 मार्च, 2006 | पहला पन्ना इसराइल पर फ़लस्तीनियों में मतभेद22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना राष्ट्रीय एकता सरकार का मुद्दा अटका23 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||