BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 नवंबर, 2006 को 10:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बोस्निया में सामूहिक क़ब्र मिली
क़ब्रगाह
स्रेब्रेनीत्सा में हुए नरसंहार में मारे गए हज़ारों लोगों के मानव अवशेष मिल चुके हैं
फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने दावा किया है कि उत्तर-पूर्व बोस्निया के एक क़ब्रगाह से 1995 में स्रेब्रेनीत्सा में हुए नरसंहार में मारे गए सौ से अधिक लोगों के अवशेष मिले हैं.

सभी मानव अवशेष स्रेब्रेनीत्सा से 50 किलोमीटर उत्तर में स्थित गाँव स्नेगोवो में एक क़ब्रगाह से निकाले गए हैं.

फॉरेंसिक टीम को इस क़ब्रगाह के बारे में अज्ञात सूत्रों से जानकारी मिली थी और उसके बाद टीम ने वहाँ से मानव अवशेषों को निकालने का काम शुरू किया.

इसे मिलाकर स्नेगोवो के आस-पास अब तक सात क़ब्रगाहों के बारे में पता चल चुका है और हज़ारों मानव अवशेष मिल चुके हैं.

ग़ौरतलब है कि 1995 में सेब्रेनीत्सा में जब सर्ब सेनाएँ घुस गई थीं तो वहाँ लगभग 8000 बोस्नियाई मुसलमानों को मार को मार डाला था.

फॉरेंसिक टीम के मुखिया मुरैट हर्टिक ने कहा कि कंकाल काफ़ी क्षत-विक्षत स्थिति में हैं इससे पता चलता है कि शायद इन लोगों को कहीं और दफ़नाया गया था और बाद में बुलडोजर से यहाँ लाया गया.

नरसंहार अपराध मामलों की क्षेत्रीय जाँचकर्ता अलमा दज़ाफ़्रोविक कहती हैं कि क़ब्र में ऐसे कुछ चिह्न हैं जिससे मानव अवशेषों की पहचान की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि अब तक ज़मीन खोदकर 19 नर कंकाल निकाले जा चुके हैं. अलमा दज़ाफ़्रोविक ने बताया कि क़ब्र से तार और थैली जैसे कुछ सामान मिले हैं.

ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी तकरीबन 60 क़ब्रों से स्रेब्रेनीत्सा नरसंहार में मारे गए लोगों के अवशेष निकाल कर उनकी पहचान की जा चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बोस्निया नरसंहार की दसवीं बरसी
11 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>