|
अमरीका की आबादी तीस करोड़ हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन और भारत के बाद अमरीका ने भी आज जनसंख्या के क्षेत्र में 30 करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया है. यह नहीं पता चला है कि यह तीस करोड़वाँ व्यक्ति कोई प्रवासी है या वहाँ जन्मा कोई शिशु. विश्व में तीसरी सबसे ज्यादा आबादी वाले देश अमरीका में लोगों की संख्या पिछले 39 सालों में 20 करोड़ से बढ़कर 30 करोड़ हो गई. 1915 में यह संख्या 10 करोड़ थी जो 1969 में बढ़कर 20 करोड़ हो गई थी. भारतीय समयानुसार शाम को करीब सवा पाँच बजे अमरीका की आबादी 30 करोड़ का आँकड़ा पार कर गई. अमरीका के जनसंख्या ब्यूरो के अनुसार अमरीका में हर 11वें सेकेंड एक व्यक्ति जुड़ जाता है. जहाँ अमरीका में गोरों की तादाद आज करीब 20.1 करोड़ है, वहीं लातिनी मूल के लोगों की आबादी करीब साढ़े चार करोड़ और कालों की 3.8 करोड़ के लगभग है. अमरीका में लतिनी मूल के 14 प्रतिशत लोग हैं जबकि 1966 में यह आँकड़ा चार प्रतिशत था. ऐसा माना जा रहा है कि जिस तरह से लातिनी मूल के लोगो की तादाद बढ़ रही है उससे लगता है कि 2050 में हर चौथा अमरीकी लातिनी मूल का होगा. पिछले अमरीकी आम चुनावों में प्रवासियों का मुद्दा काफी चर्चा में रहा था. नए आँकड़ों से यह भी पता चलता है कि अमरीका में पिछले कुछ समय में कितने बदलाव आए हैं. 1915 में अमरीका के एक परिवार में औसतन चार से पाँच लोग हुआ करते थे वहीं आज एक परिवार में औसतन तीन लोग होते हैं. अमरीका में औसत आयु 1915 में 54 वर्ष के मुकाबले बढ़कर 2006 में लगभग 78 वर्ष हो गई है. 1915 में जहाँ अमरीका में महज 25 लाख कारें हुआ करती थीं वहीं आज अमरीका में कारों की संख्या बढ़कर करीब 24 करोड़ हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें कितनी होगी जनसंख्या 300 साल बाद?09 दिसंबर, 2003 | पहला पन्ना जनसंख्या रिपोर्ट बनी राजनीतिक मुद्दा07 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस जनसंख्या नीति में बदलाव के संकेत23 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस चीन का आबादी पर काबू का दावा22 मार्च, 2006 | पहला पन्ना पुतिन घटती जनसंख्या पर चिंतित10 मई, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन की जनसंख्या छह करोड़ हुई24 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना जनसंख्या कटौती के लिए वित्तीय मदद16 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||