|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कितनी होगी जनसंख्या 300 साल बाद?
संयुक्त राष्ट्र ने अनुमान लगाया है कि अब से 300 साल बाद दुनिया की जनसंख्या कितनी होगी. इस समय दुनिया की जनसंख्या 6.3 अरब है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यदि वर्तमान दर से जनसंख्या बढ़ती रही तो तीन सौ साल में दुनिया की जनसंख्या 130000 अरब हो जाएगी. लेकिन संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ये आँकड़े अधिकतम जनसंख्या के हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार यदि दुनिया में हर महिला के दो ही बच्चे होते हैं तो तीन सौ साल में जनसंख्या लगभग नौ अरब हो जाएगी. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस स्थिति में औसत आयु वर्तमान 26 साल से 50 साल हो जाएगी. बताया गया है कि लगभग 25 प्रतिशत लोग अफ़्रीका में होंगे. भारत, चीन और अमरीका दुनिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश होंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||