|
'बुश शैतान से प्रभावित हैं-अहमदीनेजाद' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश 'शैतान' से प्रभावित हैं. ईरानी मीडिया की ख़बरों के अनुसार अहमदीनेजाद ने कहा कि जॉर्ज बुश उनके जैसे ही हैं लेकिन उनका रिश्ता 'ख़ुदा' से है जबकि बुश का 'शैतान' से. अहमदीनेजाद तेहरान की एक मस्जिद में अपने समर्थकों से बात कर रहे थे. उनका यह भी कहना था कि भगवान सच्चे भक्तों को चमत्कार दिखाएँगे. रिपोर्टों के मुताबिक ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान एक घंटे के लिए भी अपना परमाणु कार्यक्रम बंद नहीं करेगा और परमाणु मुद्दे पर युद्ध छिड़ने की ख़बरें ग़लत हैं. उन्होंने कहा कि अमरीकी जहाज़ों के ईरान की तरफ़ बढ़ने की ख़बरें को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जा रहा है. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक इस समय ईरान पर संयु्क्त राष्ट्र प्रतिबंधों का खतरा मंडरा रहा है और ऐसे में ईरानी राष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय जगत के साथ टकराव को हल्के में ले रहे हैं. कुछ दिन पहले दुनिया के छह बड़े देशों ने निराशा व्यक्त कि थी है कि ईरान अपना यूरेनियम संबर्धन का काम रोकने को राज़ी नहीं है. जबकि अमरीका के विदेश उपमंत्री निकोलस बर्न्स ने कहा था कि ईरान के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर काम जल्द ही शुरु होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान पर प्रतिबंध प्रस्ताव की तैयारी07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ईरान में पच्चीस हज़ार यहूदी रहते हैं22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना बहुमत ईरान पर सैन्य कार्रवाई के ख़िलाफ़21 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका-ब्रिटेन पर ईरान का आरोप20 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||