|
डरबन में सत्याग्रह शताब्दी समारोह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दक्षिण अफ़्रीका के दौरे पर हैं.सत्याग्रह आंदोलन के शताब्दी समारोह के तहत मनमोहन सिंह और दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति थाबो एम्बेकी ने डरबन में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. दोनों नेताओं ने गांधीजी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाई. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डरबन के पास फ़ीनिक्स फ़ार्म का भी दौरा किया जहाँ महात्मा गाँधी और उनके परिवारजन रहते थे. फ़ीनिक्स फ़ार्म गांधीजी ने 102 साल पहले शुरु किया था. इस फ़ार्म में एक म्यूज़ियम, एक लाइब्रेरी, एक प्रिटिंग प्रेस और वो घर है जहाँ गांधीजी रहते थे. इसके अलावा फ़ार्म में कस्तूरबा वन भी है जिसे गांधीजी के बेटे मणिलाल ने बनाया था और उनका परिवार वहाँ रहता था. सत्याग्रह आंदोलन के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में हुए कार्यक्रम में गांधी जी की पोती इला गांधी भी मौजूद थीं. भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच संबंध काफ़ी अच्छे हैं. माना जा रहा है कि मनमोहन सिंह के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौते हो सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ऐसे खोजा महात्मा गांधी ने 'सत्याग्रह'11 सितंबर, 2006 | पत्रिका सत्याग्रह की सार्थकता पर विचार11 सितंबर, 2006 | पत्रिका कहानी गांधी, उद्योगशाला और सहदेव की 28 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||