|
बुश को 'शैतान' कहा शावेज़ ने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज़ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए अपने भाषण में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को 'शैतान' कहा है. उनका कहना था, "शैतान कल आया. वह ऐसे बात कर रहा था जैसे वह पूरी दुनिया का मालिक हो". राष्ट्रपति बुश ने मंगलवार को महासभा के शुरुआती सत्र को संबोधित किया था. बाद में संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत जॉन बोल्टन मे पत्रकारों से कहा कि वह वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति की टिप्पणी का जवाब दे कर उसे गरिमा प्रदान नहीं करना चाहते. क्यूबा के नेता फ़िदेल कास्त्रो के क़रीबी दोस्त और तेल-उत्पादक इरान के साथ निकट संबंधों वाले शावेज़ के अमरीका के साथ लंबे समय से तनावपूर्ण संबंध रहे हैं. बुधवार को उन्होंने अपने भाषण में कहा, मुझे आज भी गंधक की बू महसूस हो रही है. उन्होंने अमरीकी प्रभाव को कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारी सुधारों की ज़रूरत बताई. राष्ट्रपति बुश ने मंगलवार को अपने भाषण में मध्यूपूर्व में अपनी नीतियों को सही ठहराया था और कहा था कि लोकतंत्र तेज़ी से पैर जमा रहा है और चरमपंथी हाशिए पर आ गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें शावेज़ मुक्त व्यापार के ख़िलाफ़ गरजे04 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना वेनेज़ुएला की राजनयिक को देश निकाला03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना शावेज़ ने किया बुश विरोधी प्रदर्शन20 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||