BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 नवंबर, 2005 को 21:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शावेज़ मुक्त व्यापार के ख़िलाफ़ गरजे
माराडोना और शावेज़
पूर्व फ़ुटबॉल स्टार माराडोना ने शावेज़ के सुर में सुर मिलाया
अर्जेंटीना के तटवर्ती शहर मार डेल प्लाता में अमरीकी शिखर सम्मेलन के दौरान वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति शावेज़ ने अमरीकी मुक्त व्यापार क्षेत्र की योजना का ज़ोरदार विरोध किया है.

मार डेल प्लाता में हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के ख़िलाफ़ नारे लगाए हैं.

सम्मेलन में बुश समेत कुल 34 राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष भाग ले रहे हैं.

सम्मेलन स्थल से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार मार डेल प्लाता में बुश के साथ-साथ वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज़ की उपस्थिति पर सबका ध्यान है.

उल्लेखनीय है कि बुश प्रशासन को चरमपंथी प्रशासन घोषित करते हुए शावेज ने अमरीकी मुक्त व्यापार समझौता होने से रोकने के लिए सारी ताक़त झोंक देने की बात की है.

अमरीका की लैटिन अमरीकी देशों में सुरक्षा, लोकतंत्र और व्यापार में मुख्य दिलचस्पी है और इन तीनों ही मामलों में शावेज़ उसके लिए चिंता का कारण बने हुए हैं.

अमरीका को वेनेज़ुएला की बढ़ती सैनिक ताक़त को लेकर चिंता है.

अमरीकी अधिकारियों का मानना है कि शावेज़ कोलंबिया में विद्रोहियों को हथियार दे रहे हैं. अमरीका ने वेनेज़ुएला पर बोलीविया के राष्ट्रपति चुनाव में दखलअंदाज़ी का आरोप भी लगाया है.

शावेज़ अमरीका पर बरसे

इस बीच मार डेल प्लाता में प्रदर्शनकारियों को अपने संबोधन में शावेज़ ने अमरीकी महाद्वीप के नेताओं से अमरीका समर्थित मुक्त व्यापार प्रस्तावों को ख़ारिज़ करने का आह्वान किया.

शावेज़ का एक नायक जैसा स्वागत किया गया

एक फ़ुटबॉल स्टेडिम में शावेज़ का किसी नायक जैसा स्वागत किया गया.

उन्होंने कहा, "यहाँ मार डेल प्लाता में अमरीकी मुक्त व्यापार क्षेत्र की योजना दफ़न हो जाएगी."

लोगों से एकजुटता का आह्वान करते हुए शावेज़ ने कहा, "एकजुट होकर ही हम सम्राज्यवाद का मुक़ाबला कर सकते हैं और अपने लोगों को बेहतर ज़िंदगी मुहैया करा सकते हैं."

उन्होंने कहा कि अमरीकी साम्राज्यवाद वेनेज़ुएला में उनके नेतृत्व में हुई साम्यावादी क्रांति को नहीं रोक सकता.

जनसभा में शावेज़ के साथ मंच पर अर्जेंटीना के पूर्व फ़ुटबॉल स्टॉर दिएगो माराडोना भी मौजूद थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
वेनेज़ुएला में हिंसक प्रदर्शन
04 जनवरी, 2003 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>