BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 29 अक्तूबर, 2005 को 07:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कास्त्रो मारादोना के मेहमान बने
दियागो मारादोना और फ़िदेल कास्त्रो
दोनों हस्तियाँ कई वर्षों से दोस्त हैं
अर्जेंटीना के फ़ुटबॉल स्टार दियागो मारादोना ने क्यूबा के राष्ट्रपति फ़िदेल कास्त्रो का इंटरव्यू किया है जिसे दो दोस्तों की औपचारिक मुलाक़ात का नाम दिया गया है.

खेल और राजनीतिक जगत के ये दोनों हस्तियाँ एक दशक से भी ज़्यादा समय से दोस्त रही हैं और मारादोना अब अर्जेंटीना के टेलिवीज़न पर विशेष कार्यक्रम करते हैं जिसमें वे नामी-गिरामी हस्तियों को आमंत्रित करते हैं.

अपनी फ़ुटबॉल कला का लोहा दुनिया भर में मनवाने वाले दियागो मारादोना का कहना था कि फ़िदेल कास्त्रो का इंटरव्यू करना उनका एक सपना रहा है.

मारादोना ने वयोवृद्ध कम्युनिस्ट हस्ती फ़िदेल कास्त्रो के बारे में कहा, "मेरे लिए वह ईश्वर हैं."

मारादोना का कहना था, "मैं अपने कार्यक्रम में किसी महान हस्ती की तलाश कर रहा था, और देखिए अब फ़िदेल कास्त्रो मौजूद हैं."

यह कार्यक्रम अर्जेंटीना के चैनल 13 पर सोमवार को प्रसारित होना है लेकिन इस इंटरव्यू का विवरण जारी नहीं किया गया है.

मारादोना जब नशे की आदत से छुटकारा पाने के लिए क्यूबा में अपना इलाज करा रहे थे तो फ़िदेल कास्त्रो से उनकी दोस्ती हो गई थी.

मारादोना ने अपनी टाँग पर फ़िदेल कास्त्रो का एक चिन्ह भी बनवा रखा है.

मारादोना ने यह भी कहा है कि जब नवंबर 2005 में अर्जेंटीना में 'अमरीकी देशों का सम्मेलन' होगा तो उसके दौरान वह अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के ख़िलाफ़ मार्च का नेतृत्व करेंगे.

इस सम्मेलन में फ़िदेल कास्त्रो के अलावा सभी अमरीकी देशों के नेता भाग लेंगे.

मारादोना ने 1997 में फ़ुटबॉल की दुनिया को अलविदा कह दिया था और टेलीविज़न कार्यक्रम के ज़रिए एक बार फिर लोकप्रियता की दुनिया में उनकी वापसी हुई है.

इस कार्यक्रम में ब्राज़ील के फ़ुटबॉल सितारे पेले उनके पहले मेहमान थे.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>