|
सम्मेलन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अर्जेंटीना में होने वाले अमरीकी महाद्वीप सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 34 देशों के नेता अर्जेंटीना में पहुँचना शुरू हो गए हैं. हालांकि इस बात को लेकर अनिश्चितता का माहौल है कि सम्मेलन के मुख्य उद्देश्य- लोकतंत्र और नौकरियों के अवसर तलाशने पर कितनी प्रगति हो पाएगी. मुक्त व्यापार को लेकर काफ़ी तीखे मतभेद हैं. अमरीका का मानना है कि मुक्त व्यापार ही ग़रीबी दूर करने का सबसे बेहतर रास्ता है. अमरीका के राष्ट्रपति बुश भी इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं और माना जा रहा है कि उन्हें प्रदर्शनकारियों का विरोध झेलना पड़ेगा. हज़ारों लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज़ अर्जेंटीना के पूर्व फ़ुटबॉल खिलाड़ी माराडोना और बोलीविया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार इवो मोराल्स भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे. आठ हज़ार से ज़्यादा पुलिसकर्मी सम्मेलन स्थल पर तैनात हैं. माना जा रहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति बुश और वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति शावेज़ के बीच का आपसी टकराव इस सम्मेलन पर हावी रहेगा. वेनेज़ुएला सरकार ने कहा है कि वो ऐसा कोई भी घोषणापत्र स्वीकार नहीं करेगी जिसमें मुक्त व्यापार की बात हो. | इससे जुड़ी ख़बरें कास्त्रो मारादोना के मेहमान बने29 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन वेनेज़ुएला में हिंसक प्रदर्शन04 जनवरी, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||