|
शावेज़ ने किया बुश विरोधी प्रदर्शन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और मैक्सिको के राष्ट्रपति विसेंटे फॉक्स की आर्थिक नीतियों के विरोध में वेनेज़ुएला में हज़ारों लोगों ने मार्च किया है. वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज़ ने अमरीका महाद्वीप के देशों के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने के अमरीकी प्रस्तावों के विरोध में किए गए इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया. शावेज़ ने पिछले सप्ताह विंसेंटे फ़ॉक्स पर आरोप लगाया था कि वह अमरीकी नीतियों के पीछे चलकर 'पिछलग्गू' की तरह काम कर रहे हैं वेनेज़ुएला और मैक्सिको के बीच इस दरार की वजह से दोनों देशों ने एक दूसरे के यहाँ से अपने राजदूतों को हटा लिया है. शावेज़ ने रविवार को अमरीका और मैक्सिको विरोधी प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने के प्रस्तावों को आड़े हाथों लिया. शावेज़ ने इस प्रदर्शन में मैक्सिको में लोकप्रिय टोपी पहन रखी थी और मैक्सिको का ही एक लोकगीत गा रहे थे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वह मुक्त व्यापार क्षेत्र पर मैक्सिको के साथ चल रही बहस को जारी नहीं रखना चाहते हैं. लेकिन मैक्सिको के प्रति इस नरम रुख़ के बावजूद शावेज़ ने अमरीका क्षेत्र में मुक्त व्यापार क्षेत्र प्रस्तावों के ख़िलाफ़ जमकर बोले. शावेज़ ने एकत्र भीड़ के सामने कहा, "मुक्त व्यापार क्षेत्र के प्रस्ताव जाए नरक में. यह देश स्वतंत्र है. हम एक बार फिर से उपनिवेशवाद का शिकार नहीं होंगे." | इससे जुड़ी ख़बरें बुश के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन05 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना शावेज़ मुक्त व्यापार के ख़िलाफ़ गरजे04 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना सम्मेलन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था04 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||