|
बुश के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अर्जेंटीना में अमरीकी महाद्वीप के देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान हज़ारों लोगों ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और उनके व्यापार प्रस्तावों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है. पूरे दिन के ज़ोरदार लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद तटवर्ती शहर मार डेल प्लाता में हिंसा भड़क उठी जब प्रदर्शनकारियों ने दुकानों में तोड़फोड़, आग लगाना और पुलिस पर पथराव शुरु किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आँसू गैस छोड़ी. इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा नाकों तक पहुँचकर एक बैंक को आग लगा दी. ये हिंसा तब भड़की जब विभिन्न देशों के 34 नेता शिखर सम्मेलन के लिए एकत्र होकर अपने भीषण शुरु ही करने वाले थे. हिंसा सम्मेलन के स्थल से कुछ सौ मीटर दूर भड़की.
राष्ट्रपति बुश का विरोध मुक्त व्यापार क्षेत्र पर बातचीत को दोबारा शुरु करने की योजना पर हो रहा है. इससे अलग, एक विशाल लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन में वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति शावेज़ ने अमरीकी मुक्त व्यापार क्षेत्र की योजना का ज़ोरदार विरोध किया है. उनका कहना था कि पूँजीवाद पूरी पृथ्वी को नष्ट कर रहा है और हर दिन ज़्यादा लोग भूख का शिकार हो रहे हैं. क्यूबा को अमरीकी देशों के सम्मेलन में आने का न्यौता नहीं दिया गया लेकिन क्यूबा का कहना है कि सम्मेलन से कोई लाभ नहीं होने वाला. मेक्सिको के राष्ट्रपति वाइसेंटे फ़ॉक्स ने कहा है कि जो देश मुक्त व्यापार की पहल का विरोध कर रहे हैं वे पीछे रह जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें सम्मेलन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था04 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना कास्त्रो मारादोना के मेहमान बने29 अक्तूबर, 2005 | मनोरंजन वेनेज़ुएला में हिंसक प्रदर्शन04 जनवरी, 2003 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||