|
स्टारबक्स पर करोड़ों डॉलर का मुक़दमा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की एक महिला ग्राहक ने स्टारबक्स कॉफ़ी में 'फ्री ड्रिंक ऑफ़र' ख़त्म करने पर उसके ख़िलाफ़ 11.4 करोड़ डॉलर का मुक़दमा दायर किया है. स्टारबक्स ने यह कहते हुए ऑफर वापस ले लिया था कि इसे योजना को अधिक लोगों के बीच बाँट दिया गया था. महिला के वकील का कहना है, "ये राशि उन लोगों के ड्रिंक्स की क़ीमत है, जिन्हें स्टारबक्स ने ऑफ़र ख़त्म करने की बात कहकर बैरंग लौटा दिया." उन्हें उम्मीद है कि दूसरे लाखों निराश ग्राहक भी ज़ल्द ही उनकी क़ानूनी लड़ाई के साथ जुड़ेंगे. ऑफ़र दरअसल स्टारबक्स ने दक्षिण-पूर्व अमीरका में अपने कर्मचारियों को ई-मेल के ज़रिए ऑफ़र भेजकर इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फ़ॉरवर्ड करने का निर्देश दिया था. इसके बाद यह पेशकश इंटरनेट के ज़रिए लाखों लोगों तक पहुँच गई. जब स्टारबक्स को लगा कि मुफ़्त में ड्रिंक्स के लिए काफ़ी तादाद में लोग आ रहे हैं तो उसने ऑफ़र ख़त्म कर दिया. लेकिन न्यूयॉर्क की एक महिला ग्राहक स्टारबक्स के क़दम से ठगा हुआ महसूस करने लगीं और वकील के पास पहुँच गईं. वे स्टारबक्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि बैरंग लौटाए गए कई दूसरे लोग भी उनके साथ जुड़ेंगे. वैसे क़ानून के जानकारों का मानना है कि उनके मुक़दमा जीतने की संभावना कम है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ्रेंच अख़बारों के ख़िलाफ़ मुक़दमा11 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना भारतीय फ़िल्म निर्देशक मुक़दमा करेंगे11 जनवरी, 2006 | पत्रिका 'सीआईए पर मुक़दमा करेगा एक संगठन'03 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'अवमानना का मुक़दमा करेंगे' | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी पर मुक़दमा | भारत और पड़ोस अमरीकी एयरलाइन पर मुक़दमा17 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||