|
लेबनान शांति सेना पर यूरोपीय चर्चा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान में संयुक्त राष्ट्र की सेना के लिए सैनिक जुटाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में और तेज़ी आई है और यूरोपीय संघ के अधिकारी इस मामले में ब्रसेल्स में बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में यह निर्धारित करने की कोशिश किए जाने की संभावना है कि लेबनान में संयुक्त राष्ट्र की सेना के लिए कौन-कौन से देश योगदान करेंगे. सभी 25 यूरोपीय देशों के राजदूत और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ब्रसेल्स में बैठक कर रहे हैं जिसमें लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में यूरोपीय देशों के योगदान पर चर्चा हो रही है. संयुक्त राष्ट्र अभी तक इस मामले में यूरोपीय देशों की प्रतिक्रिया देखकर ख़ासा निराश है और उसका कहना है कि पर्याप्त संख्या में सेना बिना देरी के लेबनान में तैनात करने की ज़रूरत है और यह लेबनान में युद्ध विराम प्रस्ताव को असरदार तरीके से लागू करने के लिए बेहद ज़रूरी है जो पहले से ही बहुत नाज़ुक है. समाचार एजेंसी एपी ने कुछ यूरोपीय अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इस बैठक में किसी बड़े नतीजे की संभावना नहीं है, इसके बदले इस बैठक में लेबनान मिशन की ज़रूरतों पर ज़्यादा चर्चा होने की संभावना है. बहुत से देश लेबनान में संयुक्त राष्ट्र की सेना में योगदान करने में हिचक रहे हैं जब तक कि उस सेना को पर्याप्त दिशा-निर्देश नहीं दे दिए जाएँ. ख़ासतौर से ये देश इस बारे में साफ़ दिशा-निर्देश चाहते हैं कि शांति सेना हिज़्बुल्ला के निरस्त्रीकरण में किस हद तक ज़िम्मेदार होगी. संयुक्त राष्ट्र लेबनान में तैनाती होने वाली शांति सेना के लिए 15 हज़ार सैनिक जुटाने की कोशिश कर रही है. इतने ही लेबनानी सैनिक लेबनान के दक्षिणी हिस्से में तैनात होंगे और ये सैनिक दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्ला और इसराइल के बीच युद्धविराम पर निगरानी रखेंगे. 14 अगस्त को वजूद में आए युद्ध विराम प्रस्ताव के बाद पहले ही अनेक झड़पें हो चुकी हैं और इसराइल लेबनान के काफ़ी भीतर एक कमांडो अभियान भी चला चुका है. अरब मीडिया के अनुसार एक ताज़ा घटना में दक्षिणी लेबनान में एक इसराइली टैंक एक बारूदी सुरंग की चपेट में आने से एक इसराइली सैनिक की मौत हो गई और तीन अन्य ज़ख़्मी हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका लेबनान को 23 करोड़ डॉलर देगा21 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना यहूदी बस्तियाँ हटाने की योजना स्थगित18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना युद्ध के बाद निराशा झेल रहे हैं ओल्मर्ट18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'यूरोपीय देश तुरंत शांति सैनिक भेजें'18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में शांति सैनिकों के योगदान की पेशकश17 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनानी सैनिक दक्षिण में पहुँचे17 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनानी सेना की दक्षिण में तैनाती शुरू17 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना सुरक्षा बल की तैनाती को लेकर कई बैठकें16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||