|
'युद्धविराम तोड़ने वाला देशद्रोही होगा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान के रक्षा मंत्री एलियस मुर्र ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से लागू हुए संघर्षविराम को अगर कोई भी तोड़ता है तो उसे देशद्रोही माना जाएगा. एलियस मुर्र की इस टिप्पणी को हिज़्बुल्ला को अप्रत्यक्ष चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि लेबनान की ज़मीन से दागे गए किसी भी रॉकेट को इसराइल के साथ मिल कर उठाया गया क़दम माना जाएगा क्योंकि रॉकेट दागने के क़दम को इसराइल दोबारा हमले करने का बहाना बनाएगा. लेबनान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इसराइल ने जो तबाही मचाई है वो मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है. ये बात उन्होंने दक्षिणी बेरुत में उन इलाक़ों के दौरे के बाद कही जहाँ इसराइली हमले से काफ़ी तबाही हुई है. इस बीच इसराइल के सैनिक प्रमुख ने कैबिनेट से कहा है कि लेबनान में हुई लड़ाई का अंत इसराइली जीत के साथ हुआ है. लेबनान पर हुए हमले के तौर तरीके को लेकर इसराइल में रविवार से जाँच शुरू होगी. काहिरा सम्मेलन
उधर काहिरा में अरब लीग के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है. इसमें लेबनान में हुई लड़ाई के बाद की स्थिति पर चर्चा होगी. बैठक में संयुक्त राष्ट्र के उस प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी जिसमें हिज़्बुल्ला-इसराइल लड़ाई ख़त्म करने और लेबनान में पुनर्निमाण की बात कही गई है. कूटनयिकों का कहना है कि इस बैठक के बाद सऊदी अरब में अरब सम्मेनल हो सकता है. हिज़्बुल्ला का समर्थक माना जाने वाला सीरिया काहिरा सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहा. सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने कुछ दिन पहले कहा था कि अरब नेता इसराइल को हराने में पूरी तरह सक्षम नहीं रहे. लेबनान के मुद्दे पर स्वीडन में इस महीने एक सम्मेलन होने जा रहा है. इस सिलसिले में स्वीडन के विकास मंत्री बेरुत में पहुँच चुके हैं. उधर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफ़ी अन्नान ने पूर्वी लेबनान में इसराइली सैनिक कार्रवाई को इसराइल-लेबनान युद्धविराम का उल्लंघन बताया है. इस युद्धविराम के बाद पाँच हफ़्ते से इसराइल और लेबनान के हिज़्ज़बुल्ला लड़ाकों के बीच चल रही लड़ाई ख़त्म हुई थी. कोफ़ी अन्नान का कहना है कि वे इसराइली कार्रवाई से चिंतित हैं और उन्होंने इस बारे में इसराइल और लेबनान के नेताओं से बात की है. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़लस्तीनी उप प्रधानमंत्री हिरासत में19 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना यहूदी बस्तियाँ हटाने की योजना स्थगित18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना युद्ध के बाद निराशा झेल रहे हैं ओल्मर्ट18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'यूरोपीय देश तुरंत शांति सैनिक भेजें'18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में शांति सैनिकों के योगदान की पेशकश17 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनानी सैनिक दक्षिण में पहुँचे17 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनानी सेना की दक्षिण में तैनाती शुरू17 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना सुरक्षा बल की तैनाती को लेकर कई बैठकें16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||