BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 08 अगस्त, 2006 को 15:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक धमाका, दूसरा और फ़िर तीसरा...

हमले
"एक धमाका, दूसरा, पन्द्रह मिनट बाद तीसरा. यकीनन इसराइली लड़ाकू विमानों ने बेरूत की किसी बिल्डिंग पर कोई मिसाइल या लेज़र गाइडेड बम दाग दिया."
लेबनान पर इसराइली हमले शुरु होने के बाद से मैं बीबीसी उर्दू और हिंदी सेवाओं के लिए यहाँ से ख़बरें दे रहा हूँ. हवाई बमबारी के बीच दिन और रात कैसी गुज़र जाती है, पता नहीं.

अब तो सब कुछ 'स्क्रिप्टेड' सा लगने लगा है. सुबह सात बजे आंख खुलेगी. पहला हाथ रिमोट पर पड़ेगा.. बीबीसी पर क्या आ रहा है, सीएनएन क्या दे रहा है. हिज्बुल्ला का अलमनार और अलज़जीरा चैनल कौन सी और कहां की तस्वीरें दिखा रहे हैं.

कोई आधे घंटे की रिमोटबाजी के बाद लैपटॉप खुल जाएगा. गार्डियन की वेबसाइट पर कौन सी तस्वीर है. इंडिपेंडेंट में रॉबर्ट फिश का नया 'आर्टिकल' आया की नहीं. यरूशलम पोस्ट की सुर्खी क्या है.

बेरूत के डेली स्टार में इसराइल को और कितनी गालियां पड़ी हैं. हद ये है कि बाथरूम में भी कमोड पर बैठूँ या फव्वारे के नीचे खड़ा हो जाऊँ छत पर लगा स्पीकर ख़बरे गिराता रहता है. उसका एक तार किसी ने टीवी से जोड़ दिया है.

अब मैं नीचे जाऊँगा. वही लेबनानी हमोस, वैसी ही कटी हुई नाशपातियां, कल की तरह के तरबूज़, तीन तरह के करौंसा, आमलेट बनाने वाला मोहदैब शैफ़, मेज़ पर कॉटेज-चम्मचें बदलती हुई यूनिफॉर्म पहने हुए वही लड़की जो कल सुबह भी यही सब कुछ कर रही थी और आने वाली सुबह भी यही करेगी.

वर्ल्ड फूड प्रोग्राम्स, मर्सीकोर, वर्ल्डवाइड फंड फॉर नेचर, यूएनएससीआर, ऑक्सफॉम और सीबीएस एनबीसी की मख़लूक़.

एक हाथ में सैटेलाइट फ़ोन, एक कान से मोबाइल फ़ोन टिकाए हुए हर टीम के साथ एक छोटे कद की दुबली पतली लड़की 'शेड्यूल' बना रही है. क्या यूएनएससीआर का कोई काफ़िला आज टायर जा रहा है? यूनाइटेड नेशन की ब्रीफिंग क्यों कैंसिल हो गई है? लेबनानी प्रधानमंत्री आज शाम फिर क्यों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं?

धमाके

एक धमाका, दूसरा, 15 मिनट बाद तीसरा. यकीनन इसराइली लड़ाकू विमानों ने बेरूत की किसी बिल्डिंग पर कोई मिसाइल या लेज़र गाइडेड बम दाग दिया.

टैक्सी वाले को अंग़्रेजी नहीं आती. मुसाफ़िर को अरबी नहीं आती. कहां जाना है? यहां जाना है. पर्ची पर मंजिल लिखी हुई है. टैक्सी वाला रोज़ाना दोनों हाथों की दसों उँगलियां एक साथ खोलकर 10 डॉलर माँगेगा और फिर पांच डॉलर पे मान जाएगा.

रॉकेट
कोई रात तो ऐसी गुजरे जब किसी मिसाइल या बम गिरने की धमक नींद को ना तोड़ें.

लगता है बेरूत के टैक्सी वाले को सिर्फ़ पांच या दस की गिनती ही मालूम है. अगर चार हाथ होते तो शायद 20 भी मांग लेता. फलां जगह स्कूल में नए उज़ड़ने वाले आए हैं. चलो वहीं चलते हैं और कुछ नहीं तो एकाध वाइल्ड ट्रैक और वॉक्स पॉप भी मिल जाएंगे.

अगर कोई बच्चा या बच्ची कोई गीत या नज़्म सुना दे तो बस मजा आ जाएगा. ज़रा रिपोर्ट अच्छी बन जाएगी. दुकानें भी आधी बंद हैं आधी खुली हुई हैं. हर जगह 'फोरेनर टैक्स' देना पड़ रहा है.

10 डॉलर का फोन कार्ड 20 डॉलर में बेचा जा रहा है-बिकॉज ऑफ इस्राइल अटैक ब्रदर. नाशपाती कल तो दो डॉलर की किलो दे रहे थे आज पांच डॉलर की किलो क्यों दे रहे हो? बिकॉज ऑफ इसराइल एग्रेशन ब्रदर.

दिन भर गिद्धों की तरह अच्छी-बुरी ख़बरें जमा करके कमरे में बंद. एडिटिंग, स्क्रीप्टिंग, फाइल सेंडिंग. लो फिर रात के 10 बज गए.

रिमोट कंट्रोल से चैनल बदलते-बदलते आंखे बंद हो रही हैं. कोई रात तो ऐसी गुजरे जब कम से कम दो दफ़ा दूर किसी मिसाइल या बम गिरने की धमक से कमरों की दरों दीवार न झुलें और नींद को ना तोड़े.

पांच घंटे बाद फिर मोबाइल फोन पे सेट किया हुआ अलार्म चीख पड़ेगा. और फिर स्क्रिप्ट के मुताबिक वही थिएटर शुरू हो जाएगा. रिमोट कंट्रोल बदलते हुए टीवी चैनल - अलमनार, अल जजीरा, सीबीएस, एनबीसी, सीएनएन, बीबीसी...

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>