|
इसराइल ने युद्धविराम की अपील ठुकराई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने लेबनान में तीन दिनों के युद्धविराम की संयुक्त राष्ट्र की अपील को ठुकरा दिया है. संयुक्त राष्ट्र ने चिकित्सा और राहत सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ये अपील की थी. इसराइल सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि युद्धविराम की कोई ज़रूरत नहीं है. इसराइली प्रवक्ता एवि पैज़नेर ने कहा कि इसराइल ने राहत सहायता के लिए पहले ही दक्षिण लेबनान में एक सुरक्षित गलियारे की गारंटी दे रखी है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार लेबनान में इसराइली हमलों में 600 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. मरने वालों में क़रीब एक तिहाई संख्या बच्चों की है. ताज़ा संघर्ष में इसराइल में भी 18 आम नागरिकों समेत 51 लोग मारे गए हैं. इनमें से अनेक मौतें हिज़बुल्ला के रॉकेट हमले में हुई हैं. शांतिरक्षक बलों पर ख़तरा संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली गोलाबारी में उसके चार पर्यवेक्षकों की मौत के मद्देनज़र भविष्य में कई देश क्षेत्र में अपने शांति सैनिक भेजने में हिचकिचाएँगे. संयुक्त राष्ट्र के उपप्रमुख मार्क मलूच ब्राउन ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र चौकी पर गोलाबारी के लिए इसराइल की माफ़ी को स्वीकार करते हैं, लेकिन जो कुछ भी हुआ उसे लेकर वह अब भी चिंतित हैं. बीबीसी से बातचीत में मलूच ब्राउन ने कहा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों की मौत को मात्र दुर्घटना कह कर टाला नहीं जा सकता है. उल्लेखनीय है कि इसराइल ने कहा था कि मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों की मौत एक दुर्घटना मात्र थी. हालाँकि संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इसराइल को अनेकों बार कहा जा चुका था कि वो संयुक्त राष्ट्र की चौकी पर गोलाबारी बंद करे. मलूच ब्राउन ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली गोलाबारी में संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों की मौत तटस्थ शांतिरक्षक बल के सिद्धांत को ख़तरे में डाल सकता है. उन्होंने कहा, "शांतिसेना का काम बहुत ही गंभीर काम होता है. हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर निर्भर करते हैं. जब लोग मारे जाते हैं तो उसे साधारण दुर्घटना कह कर टाला नहीं जा सकता." | इससे जुड़ी ख़बरें 'लेबनान में सुरक्षा पट्टी बनाकर नियंत्रण'25 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमलों में पर्यवेक्षकों की मौत25 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान दौरे के बाद राइस इसराइल में24 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना शांतिरक्षकों की नियुक्ति पर सहमत इसराइल23 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में हिज़बुल्ला और इसराइल के बीच संघर्ष तेज़23 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल को अमरीकी बमों की खेप22 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||