|
महिला पुलिसकर्मी है पार्टटाइम यौनकर्मी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूज़ीलैंड में एक महिला पुलिसकर्मी आर्थिक संकट से निपटने के लिए अपने काम के साथ पार्टटाइम देह व्यापार भी कर रही है. ऑकलैंड की इस महिला पुलिसकर्मी के नाम और पदनाम के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लेकिन उसके यौनकर्मी के रुप में पार्टटाइम काम करने की जानकारी विभाग को है. पुलिस विभाग के प्रवक्ता का कहना था कि हालांकि महिला पुलिसकर्मी को पार्ट टाइम में ऐसा काम करने की अनुमति दे दी गई है लेकिन देह व्यापार 'अनुचित है और पुलिस के काम के साथ तालमेल बैठाने वाला नहीं है'. उल्लेखनीय है कि न्यूज़ीलैंड में वर्ष 2003 से देह व्यापार को क़ानूनी रुप से वैध बना दिया गया है. प्रवक्ता जॉन नीलसन का कहना था कि विभाग को कुछ समय से पता है कि वह महिला पुलिसकर्मी एक निश्चित समय के लिए ऐसा काम करती हैं. लेकिन उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि वह महिला कहाँ और कब ऐसा काम करती है. समझा जाता है कि पुलिस विभाग के आलाअधिकारियों को इस महिला अधिकारी के 'दूसरे काम' के बारे में थोड़े समय पहले ही जानकारी मिली थी. न्यूज़ीलैंड की यौनकर्मियों की एक संस्था के प्रवक्ता का कहना है कि एक व्यस्त रात में वह 500 न्यूज़ीलैंड डॉलर तक की कमाई कर लेती होगी, हालांकि यह वेश्यालय पर भी निर्भर करता है. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए न्यूज़ीलैंड के प्रमुख राजनीतिक दल के प्रवक्ता रॉन मार्क का कहना था, "यह ठीक है कि ऑकलैंड में बहुत से पुलिसकर्मियों की आर्थिक हालत खस्ता है लेकिन वे सब देह व्यापार नहीं करने लगे हैं." उनका कहना था कि देह व्यापार को वैध कर देने के बाद भी वेश्यालय अपराधियों का अड्डा बने हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें यौनकर्मियों की संख्या में भारी वृद्धि03 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस यौनकर्मियों ने बदलावों का विरोध किया09 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस कोलकाता में वेश्याओं का 'अपना बैंक'10 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस मर्द भी हैं देह व्यापार के बाज़ार में15 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस ओलंपिक और वेश्यालय 21 जुलाई, 2004 | खेल थाईलैंड में वेश्यावृत्ति को लेकर बहस27 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना एक इश्तहार ऐसा भी . . .11 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||