|
बेरुत हवाई अड्डे पर इसराइली हमले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने अपने दो सैनिकों को छुड़ाने की कार्रवाई के तहत लेबनान की राजधानी बेरुत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की विमान पट्टी पर रॉकेटों से हमले किए हैं. हमलों की वजह से हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है और विमानों की उड़ान का रास्ता बदला जा रहा है. इस बीच सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि दक्षिणी लेबनान में हुए इसराइली हवाई हमलों में 10 नागरिकों की मौत हो गई है. उधर दूसरी तरफ़ इसराइल के उत्तरी शहर नाहरिया पर लेबनान के भीतर से रॉकेटों से हमले की ख़बरें आ रही हैं. चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि हमले में कम से कम एक इसराइली नागरिक मारा गया है. लेबनान स्थित चरमपंथी संगठन हिज़बुल्ला ने दो इसराइली सैनिकों को बंदी बना लिया है जिसके बाद इसराइल यह कार्रवाई कर रहा है. बेरुत हवाई अड्डा ही लेबनान का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है और ये लेबनान की राजधानी में हिज़बुल्ला के नियंत्रण वाले इलाक़े में स्थित है. जैसे ही विमान पट्टी पर इसराइली हमला शुरू हुआ, हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हवाई अड्डा बंद करने की घोषणा की और बताया कि निर्धारित समय पर आ रही उड़ानों का रास्ता बदलकर उन्हें साइप्रस की ओर रवाना कर दिया गया है. कार्रवाई को मंज़ूरी इससे पहले इसराइली कैबिनेट ने हिज़बुल्ला चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई को मंज़ूरी दे दी थी जिसके बाद ये हमले हो रहे हैं.
इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ऑल्मर्ट ने दक्षिणी लेबनान में दो इसराइली सैनिकों को पकड़ने की हिज़बुल्ला की कार्रवाई को "युद्ध की कार्रवाई" क़रार दिया, जबकि हिज़बुल्ला नेता हसन नसरुल्ला ने कहा है कि दोनों इसराइली सैनिकों को बातचीत के ज़रिए ही छोड़ा जाएगा. नसरुल्ला ने कहा कि अगर इसराइल संकट को बढ़ाना चाहता है तो उनके लोग भी तैयार हैं. इसराइल ने हिज़बुल्ला के रॉकेट हमलों की जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई, ज़मीनी और समुद्री हमले किए हैं. इस बीच इसराइली सेना ने पुष्टि की है कि लेबनान की सीमा पर लड़ाई में अब तक उनके आठ सैनिक मारे गए हैं और दो सैनिकों को पकड़ लिया गया. हिज़बुल्ला दो सैनिकों की रिहाई के बदले इसराइल की जेलों में बंद फ़लस्तीनी, अरब और लेबनानी क़ैदियों की रिहाई चाहता है. ग़ज़ा में भी हमले उधर इसराइली विमानों ने ग़ज़ा शहर में फ़लस्तीनी विदेश मंत्रालय की इमारत को भी निशाना बनाया है, जिसकी वजह से इमारत का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया है और उसके आस-पास के इलाक़े को भी नुक़सान पहुँचा है. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ताहिर अल-नूनो ने कहा है कि इसराइल 'आतंक का एक अभियान' चला रहा है. इससे पहले इसराइली सेना ने ग़ज़ा पट्टी में बुधवार को भी ज़बरदस्त अभियान जारी रखा और लगभग दो सप्ताह पहले बंधक बनाए गए इसराइली सैनिक को छुड़ाने की कोशिश जारी है. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा पट्टी में युद्धविराम की पेशकश08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल को मंगलवार तक का समय03 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अगवा किया गया 'सैनिक जीवित है'04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में बड़ी सैनिक कार्रवाई को हरी झंडी05 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 22 फ़लस्तीनी मरे, संघर्ष जारी06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||