|
इसराइल की लेबनान को चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट ने दक्षिणी लेबनान में दो इसराइली सैनिकों को पकड़ने की हिज़बुल्ला संगठन की कार्रवाई को "युद्ध की कार्रवाई" क़रार दिया है. एहूद ओलमर्ट ने चेतावनी दी है कि इसके लिए लेबनान को भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी. इसराइल ने हिज़बुल्ला के रॉकेट हमलों की जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई, ज़मीनी और समुद्री हमले किए हैं. इसराइली सेना ने पुष्टि की है कि लेबनान की सीमा पर लड़ाई में उनके तीन सैनिक मारे गए हैं और दो सैनिकों को पकड़ लिया गया. इसराइली सेना के प्रमुख डैन हैलूत्ज़ ने कहा कि इसराइल घड़ी की सुइयाँ एक बार फिर बीस साल पीछे की तरफ़ घुमाने के लिए तैयार है. यह लेबनान के उन दक्षिणी हिस्सों पर इसराइली क़ब्ज़े की तरफ़ इशारा था जो वर्ष 2000 में ख़त्म हुआ था. उधर हिज़बुल्ला संगठन के प्रवक्ता हुसैन नूबुल्सी ने कहा कि उनका संगठन इसराइली सैनिकों को छोड़ने के बदल अपने उन लोगों की रिहाई चाहता है जो इसराइली जेलों में बंद हैं. इसराइली मंत्रिमंडल ताज़ा घटनाओं पर विचार-विमर्श के लिए जल्दी ही बैठक करने वाला है. अधिकारियों ने कहा है कि हज़ारों रिज़र्व सैनिकों को ड्यूटी के लिए बूला लिया गया है. इससे पहले लेबनान में छापामार लड़ाका संगठन हिज़बुल्ला ने दावा किया था कि उसने बुधवार की सुबह दो इसराइली सैनिकों को पकड़ लिया. हिज़बुल्ला के टेलीविज़न चैनल अल मनार पर यह ख़बर प्रसारित की गई. इसराइल ने यह भी कहा है कि उसके विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हिज़बुल्ला के कुछ ठिकानों पर हमले किए हैं. इसराइल के अनुसार इन हमलों से पहले हिज़बुल्ला के लड़ाकों ने इसराइल के उत्तरी हिस्से और शेबा के विवादास्पद मैदान में इसराइली चौकियों के ख़िलाफ़ रॉकेट दागे थे. इसराइली टैंकों ने लेबनान के दक्षिणी हिस्से में तोपों से गोलीबारी भी की है. | इससे जुड़ी ख़बरें ग़ज़ा पट्टी में युद्धविराम की पेशकश08 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइल को मंगलवार तक का समय03 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अगवा किया गया 'सैनिक जीवित है'04 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना ग़ज़ा में बड़ी सैनिक कार्रवाई को हरी झंडी05 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इसराइली हमले में 22 फ़लस्तीनी मरे, संघर्ष जारी06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||