BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 जुलाई, 2006 को 16:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हेलमंद में और सैनिक भेजेगा ब्रिटेन
अफ़ग़ानिस्तान
अफ़ग़ानिस्तान में और ब्रितानी सैनिक भेजे जाएँगे
ब्रिटेन ने दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री डेस ब्राउन ने संसद में बताया कि हेलमंद में 900 और सैनिक भेजे जाएँगे.

इस तरह दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में ब्रितानी सैनिकों की संख्या बढ़कर 4500 हो जाएगी. नौ सौ अतिरिक्त सैनिकों को अक्तूबर तक वहाँ भेज दिया जाएगा.

इन 900 सैनिकों में 300 से ज़्यादा इंजीनियर होंगे, जो वहाँ पुनर्निर्माण कार्यों में सहायता करेंगे. ब्रितानी रक्षा मंत्री के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान में और हेलिकॉप्टर भी भेजे जाएँगे.

पिछले महीने हेलमंद में छह ब्रितानी सैनिक मारे गए थे.

इस बीच दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में गठबंधन सेना ने दावा किया है कि उन्होंने तालेबान लड़ाकों के एक ठिकाने पर हमला करके 40 विद्रोहियों को मार दिया है. हालाँकि तालेबान ने इस दावे का खंडन किया है.

गठबंधन सेना ने बताया है कि ताज़ा घटना उरूज़गान प्रांत में हुई. सेना के मुताबिक़ उन्होंने तालेबान लड़ाकों के एक सुरक्षित ठिकाने पर धावा बोला.

गोलीबारी

लड़ाई उस समय शुरू हुई जब तालेबान लड़ाकों ने गोलीबारी की. गोलीबारी में एक अफ़ग़ान सैनिक भी मारा गया और गठबंधन सेना के तीन जवान घायल भी हो गए.

तालेबान ने अमरीकी सेना के दावे का खंडन किया

एक बयान में अमरीकी सेना ने दावा किया है कि लड़ाई में 40 से ज़्यादा तालेबान विद्रोही मारे गए हैं. सेना का कहना है कि संघर्ष के दौरान कोई नागरिक नहीं घायल हुआ है.

लेकिन तालेबान ने इसके उलट दावा किया है. तालेबान का कहना है कि उसके सिर्फ़ छह लोग मारे गए हैं जबकि उन्होंने गठबंधन सेना के कई जवानों को मार दिया है.

दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान तालेबान विद्रोहियों का गढ़ माना जाता है और अमरीका की अगुआई वाली गठबंधन सेना उन्हें यहाँ से खदेड़ने के लिए अभियान चला रही है.

उनका दावा है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान कार्रवाई में सैकड़ों तालेबान लड़ाके मारे गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
दस तालेबान लड़ाके 'मारे गए'
08 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
'बीस संदिग्ध चरमपंथियों की मौत'
03 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रशिक्षण शिविरों से करज़ई चिंतित
02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
राइस ने कहा, लड़ाई जारी रहेगी
28 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>