|
'चेचन विद्रोही नेता बसायेफ़ मारे गए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस की सुरक्षा सेवा के प्रमुख निकोलाई पारुशेफ़ ने कहा है कि चेचेन्या के विद्रोही नेता शमील बसायेफ़ को मार दिया गया है. उनकी कई मामलों में तलाश की जा रही थी. निकोलाई पारुशेफ़ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को बताया है कि रूसी सुरक्षाबलों द्वारा रात को चलाए गए अभियान में बसायेफ़ को मार दिया गया. ये अभियान रूस के पड़ोसी देश इंगुशेतिया में हुआ. रूसी सुरक्षा सेवा के प्रमुख ने कहा कि बसायेफ़ रूस में होने वाले जी-आठ सम्मेलन के वक़्त हमले करने की योजना बना रहा था. व्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि शमील बसायेफ़ को रूस में विभिन्न हिंसक घटनाएँ करने का फल मिला है. पुतिन ने ख़ासकर 2004 के बेसलन बंधक कांड का ज़िक्र किया जिसमें 300 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. शमील बसायेफ़ के मारे जाने की स्वतंत्र सूत्रों से पुष्टि नहीं हुई है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ये पहली बार नहीं है कि रूसी अधिकारियों ने बसायेफ़ को मारने का दावा किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें बेसलान हमलावर को उम्र क़ैद की सज़ा26 मई, 2006 | पहला पन्ना चेचन विद्रोह जारी रहेगा09 मार्च, 2005 | पहला पन्ना बेसलान जैसी कार्रवाइयों की धमकी04 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना बेसलान कांड में प्रशासन को क्लीनचिट26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना रूस ने चेचन्या में 'जंग' छेड़ी 03 नवंबर, 2002 | पहला पन्ना चेचन्या की समस्या बरकरार24 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||