|
इंडोनेशिया में बर्डफ्लू से पाँच की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पुष्टि की है कि इंडोनेशिया में बर्ड फ्लू से पाँच और लोगों की मौत हो गई है. इन्हें मिलाकर इंडोनेशिया में बर्ड फ्लू से मरने वालों की संख्या 30 हो गई है. जिन और पाँच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है उनमें से चार इंडोनेशिया के सुमात्रा प्रांत में रहते थे और वे सभी एक ही परिवार से हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जाँच-पड़ताल के लिए एक दल उस इलाक़े में भेजा है. इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इन ताज़ा मामलों में भी ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे बर्ड फ्लू के ख़तरनाक वायरस एच5एन1 के मानव से मानव में संक्रमण की पुष्टि होती हो. ध्यान रहे कि एच5एन1 वायरस से दुनिया भर में साल 2003 से लगभग 100 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस ने मुर्गीपालन को भारी नुक़सान पहुँचाया है. ज़्यादातर मौतें एशिया महाद्वीप में हुई हैं लेकिन यूरोप और अफ्रीका में भी पक्षियों के साथ-साथ इंसानों में भी बर्डफ्लू होने के मामले सामने आए हैं. इनमें इंसानों को जो संक्रमण हुआ है उनमें लगभग सभी मामले ऐसे थे जिन्हें बर्डफ्लू से बीमार पक्षियों के सीधे संपर्क में आने की वजह से यह संक्रमण हुआ. विशेषज्ञों ने आशंका व्यक्त की है कि यह वायरस ऐसे रूप में भी वजूद में आ सकता है जो इंसानों से इंसानों में आसानी से संक्रमित हो सकता है और अगर ऐसा होता है तो उससे महामारी फैल सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें बर्ड फ़्लू पर शोधकर्ताओं के नए दावे22 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू से मौतों की संख्या 100 के पार21 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू से पालतू बिल्ली की मौत28 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना फ़्रांस में एच5एन1 वायरस की पुष्टि25 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्डफ्लू का वायरस जर्मनी में और फैला19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्ड फ़्लू के फैलने पर चिंता 10 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना तुर्की में बर्ड फ़्लू फैला, रोकथाम के प्रयास तेज़09 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना बर्डफ्लू के विशेषज्ञ जाँच के लिए तुर्की में 09 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||